Pradosh Vrat 2024: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत अधिक महत्व है. माघ माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत की पूजा शाम के समय त्रयोदशी तिथि की जाती है. इसलिए आज ही प्रदोष व्रत रखकर प्रदोष काल में देवों के देव महादेव की पूजा की जाएगी. वहीं माघ मास की त्रयोदशी तिथि कल 08 फरवरी दिन गुरुवार को है. क्योंकि हिंदू धर्म में उदया तिथि मान्य होती है, इसलिए त्रयोदशी तिथि 08 फरवरी दिन गुरुवार को है. पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 7 फरवरी यानी आज दोपहर 02 बजकर 02 मिनट पर होगी और समाप्ति अगले दिन यानी 8 फरवरी दिन गुरुवार को सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर होगी. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में होती है और आज त्रयोदशी तिथि शाम के समय में पड़ रही है, इसलिए प्रदोष व्रत आज ही रखकर भगवान शिव की पूजा आज शाम में की जाएगी.
लेटेस्ट वीडियो
माघ मास का त्रयोदशी तिथि कल, आज रखा जाएगा प्रदोष व्रत, यहां करें कंफ्यूजन दूर

Trayodashi Tithi in Magh month 2024: माघ मास की त्रयोदशी तिथि कल 08 फरवरी दिन गुरुवार को है. लेकिन प्रदोष व्रत आज ही रखकर प्रदोष काल में देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना की जाएगी.
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए