25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल नेता मुकुल राय बोले-निजी काम से दिल्ली आया हूं, पुत्र ने पुलिस में लापता होने की दर्ज करायी थी शिकायत

मुकुल राय के पुत्र और पूर्व विधायक शुभ्रांशु राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: मैं चाहूंगा कि पिता राजनीति से रिटायर्ड हो जायें. नाती-नतिनी के साथ रहें. उनकी उम्र 70 के करीब है. वह परिवार के साथ समय व्यतीत करें.

भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक मुकुल राय के बेटे शुभ्रांशु राय ने सोमवार को अपने पिता के लापता होने की शिकायत एयरपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी. इस बीच, मंगलवार को पता चला कि मुकुल राय नयी दिल्ली में हैं. उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से कहा : मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं. कोई ‘खास एजेंडा’ नहीं है. मैं सांसद रह चुका हूं. विधायक हूं. क्या मैं दिल्ली नहीं आ सकता? पहले भी, मैं नियमित तौर पर दिल्ली आता रहता था.

हालांकि, उन्होंने अपने दिल्ली जाने की वजह नहीं बतायी. हालांकि राजनीति हलके में उनके अगले कदम को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं. चर्चा है कि वह फिर भाजपा का दामन थाम सकते हैं. गौरतलब है कि मुकुल राय तृणमूल नेतृत्व से मतभेदों के बाद वर्ष 2017 में भाजपा में शामिल हो गये थे. 2021 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर कृष्णानगर सीट से विजयी रहे. हालांकि, चुनाव के नतीजों की घोषणा के करीब एक महीने बाद ही वह वापस तृणमूल में लौट आये.

मेरे बीमार पिता के साथ हो रही डर्टी पॉलिटिक्स : शुभ्रांशु

मंगलवार को मुकुल राय के पुत्र और पूर्व विधायक शुभ्रांशु राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: मैं चाहूंगा कि पिता राजनीति से रिटायर्ड हो जायें. नाती-नतिनी के साथ रहें. उनकी उम्र 70 के करीब है. वह परिवार के साथ समय व्यतीत करें. मुझे पता नहीं कि वह दिल्ली में कहां हैं. हो सकता है कि उन्हें गलत समझाकर किसी भी पार्टी में ज्वाइन कराया जा सकता है. वह डिमेंशिया एवं पार्किंसन समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं. उनकी सर्जरी होनी है और हर दिन उन्हें 18 दवाएं लेनी होती हैं. उनके साथ डर्टी पॉलिटिक्स हो रही है. अभिषेक बनर्जी को बदनाम करने की साजिश हो रही है.

Also Read: सीबीआइ का दावा-तृणमूल कांग्रेस विधायक जीवन कृष्ण साहा ने की है 300 करोड़ की धोखाधड़ी

तृणमूल में बाहर पार्टी से बहुत लोग शामिल हो रहे हैं लेकिन यहां पार्टी को धक्का देने की कोशिश की जा रही है. यह सब साजिश के तहत किया जा रहा है, लेकिन तीन साल पहले के मुकुल राय और अब के मुकुल राय में फर्क है. उनके भाजपा में जाने पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. वह दिल्ली में है लेकिन कहां है, अब तक मुझे पता नहीं है और ना ही मुझसे बात हो पायी है. उनकी स्वास्थ्य ठीक नहीं है. मेरा पहला दायित्व है कि उन्हें लाकर अस्पताल में भर्ती कराये.

मैंने राजू मंडल और भागीरथ नाम के दो लोगों के खिलाफ सोमवार रात ही शिकायत की है कि दोनों बिना बताये मेरे पिता को लेकर गये थे, लेकिन उन दोनों के नंबर भी बंद है. मेरे पिता दिल्ली में है, यह मुझे टीवी के माध्यम से पता चला. कल जब मैं एयरपोर्ट गया था, तो सिर्फ इतना पता चला कि दिल्ली रवाना हो रहे है. इसे लेकर मैंने एयरपोर्ट थाना प्रभारी, एयरपोर्ट मैनेजर व सीआइएसएफ को उनके सवास्थ्य ठीक नहीं होने का हवाला देकर वापस लाने के लिए कहा लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया. मेरा पिता के साथ कोई मनमुटाव भी नहीं है.

शुरू से ही बेहतर संबंध रहे है. उन्होंने कहा कि सोमवार को खुद दोपहर में ममता बनर्जी ने फोन कर पिता के बारे में खोज खबर ली थी. शाम छह बजे अंतिम बार पिता से मेरी बात हुई थी लेकिन उसके बाद से स्वीच ऑफ आ रहा है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ रूप में शामिल होना और एक मेंटल डिसबैलेंस अवस्था में ज्वाइन करना, दोनों में अंतर है, वह खुद से कर रहे है या करवाया जा रहा है, वह स्वस्थ नहीं है, यह मेडिकल रिपोर्ट बोल रहा है. उनका मेंटल कंडिशन ठीक नहीं है. वह आज की तारीख पूछने पर भी नहीं बता पायेंगे. वह अपने नाती-नतनी का नाम भी ठीक से नहीं बता पायेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel