24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal News: तृणमूल कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या

घटना की खबर पाकर बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास अस्पताल पहुंचे. चेयरमैन ने कहा कि दो से तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.

उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ थाना अंतर्गत नयी बस्ती इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े तृणमूल कार्यकर्ता व ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम अनवर अली (50) है. घटना के बाद इलाके में तनाव है. इसके मद्देनजर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. जानकारी के अनुसार, अनवर शुक्रवार दोपहर में टीटागढ़ के जीसी रोड पर नमाज पढ़ कर घर लौट रहा था.

घर के पास पहुंचते ही बाइक से आये दो बदमाश उसे गोली मार फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल अनवर को बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी गंभीर देख डॉक्टरों ने कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उधर, टीटागढ़ थाने की पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. अपराधियों की शिनाख्त के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड में एक युवक का नाम सामने आया है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

वहीं, घटना की खबर पाकर बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास अस्पताल पहुंचे. चेयरमैन ने कहा कि दो से तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. वे अनवर को काफी नजदीक से गोली मारकर फरार हो गये. गोली उसके गाल में लगी है. इस घटना का कोई राजनीतिक संबंध है या नहीं, स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. व्यावसायिक व व्यक्तिगत कारण भी हो सकते हैं. अनवर के बटे ने एक-दो लोगों के नाम बताये हैं. पुलिस जांच कर रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल किराया विवाद: सरकार ने कहा-2018 में तय भाड़ा ही लें, बस संगठनों ने दी आंदोलन की धमकी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel