23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tulsi Vivah/Dev Uthani Ekadashi 2020 : भगवान विष्णु की उपासना से होती है अक्षय फल की प्राप्ति, तुलसी विवाह के साथ शुरू हो जायेंगे मांगलिक कार्य

Tulsi Vivah/Dev Uthani Ekadashi 2020 : सरायकेला-खरसावां जिला में बुधवार (25 नवंबर, 2020) को पवित्र देवोत्थान एकादशी का व्रत पारण किया जायेगा. देवोत्थान एकादशी के साथ ही चर्तुमास समाप्त होगी और मांगलिक कार्य शुरु होंगे. आध्यामित्क दृष्टीकोण से देवोत्थान एकादशी को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सरायकेला- खरसावां के मंदिरों में खास कर भगवान श्रीकृष्ण, विष्णु एवं जगन्नाथ मंदिरों में देवोत्थान एकादशी के दिन बुधवार को विशेष विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जायेगी. देवोत्थान एकादशी पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के कारण सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे. लोग अपने घरों में ही पूजा अर्चना करेंगे.

Tulsi Vivah/Dev Uthani Ekadashi 2020 : सरायकेला (शचिंद्र कुमार दाश) : सरायकेला-खरसावां जिला में बुधवार (25 नवंबर, 2020) को पवित्र देवोत्थान एकादशी का व्रत पारण किया जायेगा. देवोत्थान एकादशी के साथ ही चर्तुमास समाप्त होगी और मांगलिक कार्य शुरु होंगे. आध्यामित्क दृष्टीकोण से देवोत्थान एकादशी को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सरायकेला- खरसावां के मंदिरों में खास कर भगवान श्रीकृष्ण, विष्णु एवं जगन्नाथ मंदिरों में देवोत्थान एकादशी के दिन बुधवार को विशेष विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जायेगी. देवोत्थान एकादशी पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के कारण सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे. लोग अपने घरों में ही पूजा अर्चना करेंगे.

धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद शुक्ल एकादशी के दिन भगवान विष्णु ने लंबे समय तक युद्ध कर दानव शंखासुर का वध किया था. युद्ध में आयी थकान के बाद भगवान विष्णु सो जाते हैं तथा देवोत्थान एकादशी के दिन जागते हैं. भाद्रपद शुक्ल एकादशी से देवोत्थान एकादशी तक के समय को चतुरमास कहा जाता है.

मान्यता है कि देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की उपासना करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. इस कारण ही काफी संख्या में लोग देवोत्थान एकादशी के दिन पूजा अर्चना करने मंदिरों में पहुंचते हैं तथा उपवास रखते हैं. कहा गया है कि इस एकादशी का व्रत करने एवं उपवास रखने से पुण्य की प्राप्ति होती है जो कई तीर्थ दर्शन, अश्वमेघ यज्ञ, 100 राजसूय यज्ञ के तुल्य माना गया है.

Also Read: Tulsi Vivah/Dev Uthani Ekadashi 2020: इस दिन व्रत करने के 10 फायदे, तुलसी पूजा भूल कर भी न करें ऐसे लोग, ध्यान में रखें ये बातें

देवोत्थान एकादशी में शंख ध्वनि के साथ भगवान श्रीहरि विष्णु से संबंधित कथाओं का पाठ या श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन काफी फलदायक माना जाता है. घरों में भगवान सत्यनारायण की पूजा भी की जाती है. खरसावां के हरि मंदिर एवं जगन्नाथ मंदिर में पूजा के लिए बुधवार को भक्तों की भीड़ उमड़ेगी.

देवोत्थान एकादशी का समय

देवोत्थान एकादशी का समय 25 नवंबर को दिन 2:42 बजे से शुरू हो रही है और 26 नवंबर, 2020 (गुरुवार) को शाम 5:10 पर खत्म होगी.

तुलसी विवाह के साथ मांगलिक कार्य होंगे शुरू

सरायकेला-खरसावां जिला में बुधवार को देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह की रश्म निभायी जायेगी. धार्मिक नगरी सरायकेला- खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों में भी तुलसी विवाह रश्म को पूरा किया जायेगा. दिवाली के 11 दिन बाद आने वाली एकादशी के दिन तुलसी का शालिग्राम से विवाह होता है. इसलिए देवउठनी एकादशी को तुलसी विवाह उत्सव भी कहा जाता है.

Also Read: IRCTC/ Indian Railways News : बंगाल, झारखंड व बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक दिसंबर से चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों के बारे में जानें

पंडित एके मिश्रा के अनुसार, तुलसी विवाह के बाद से ही मांगलिक कार्य, शादी एवं जनेऊ जैसे मांगलिक कार्य शुरू होते हैं. तुलसी विवाह में तुलसी के पौधे और विष्णु जी की मूर्ति या शालिग्राम के पाषाण का पूर्ण वैदिक रूप से विवाह कराया जाता है. तुलसी के पौधे और विष्णु जी की मूर्ति को पीले वस्त्रों से सजाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन गन्ना, आंवला और बेर का फल खाने से जातक के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel