21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : डोभा में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मछली पकड़ने गए थे दोनों, गांव में मातम

लोहरदगा के टोटो गांव में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों भाई मछली पकड़ने के लिए गए थे. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजन बिलख-बिलखकर रो रहे हैं. पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है.

लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना मसमानो पंचायत के टोटो गांव की है. दरअसल, दोनों भाई मछली मारने के लिए गए ते. इसी दौरान में डोभा में डूबने से दोनों की मौत हो गई.

डोभा के एक छोर में नहाने लगे थे बच्चे

जानकारी के मुताबिक, टोटो गांव के रहने वाले कार्तिक उरांव के दस वर्षीय श्रीनाथ उरांव और आठ वर्षीय श्रीकांत उरांव उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय टोटो के छात्र थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 11 बजे दोनों बच्चे घर से कुछ दूर खेत में स्थित डोभा पर गांव के अन्य लोगों के साथ सामूहिक रूप से मछली मरने गए थे. मछली मरने के दौरान वे दोनों कपड़ा खोलकर डोभा के एक छोर में स्नान करने लगे. इस क्रम में दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई.

जब बच्चे नहीं दिखे तो लोगों को हुआ शक

मछली मारते हुए कुछ देर बाद लोगों को अहसास हुआ की दोनों बच्चे नहीं दिख रहे हैं, तो गांव के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की. जिसके बाद लोगों ने देखा की दोनों पानी में डूबे हुए हैं. पानी से बाहर निकाल कर ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पंहुचाया. जहां डाक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इधर पुलिस ने गांव में पहुंचकर घटना की छानबीन की. लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

Also Read: झारखंड: तालाब में डूबने से 2 चचेरे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel