22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naxal Bandh: 5 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में दो दिवसीय नक्सल बंद शुरू, जानें कहां दिख सकता है असर

चतरा मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने पर भाकपा माओवादी संगठन में काफी आक्रोश है. इसके विरोध में नक्सलियों का दो दिवसीय बंद आज से शुरू हुआ है. इस बंदी का असर पश्चिमी झारखंड और दक्षिणी बिहार में दिख सकता है.

चतरा के लावालौंग में मुठभेड़ के दौरान पांच नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन ने 14 और 15 अप्रैल को पश्चिमी झारखंड और दक्षिणी बिहार बंद की घोषणा की है.

इन जिलों में दिख सकता है असर

पश्चिमी झारखंड में चतरा, लोहरदगा, लातेहार और गुमला जिला आता है. ऐसे में इस बंदी का प्रभाव इन जिलों में देखा जा सकता है. नक्सल बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से इन जिलों को अलर्ट किया गया है. हालांकि, इस बंद से प्रेस, दूध और एंबुलेंस को मुक्त रखा गया है.

पर्चा चिपकाकर किया था ऐलान

दक्षिणी बिहार के जिलों में गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर मुख्य रूप से माओवादी संगठन का प्रभाव है. इस संबंध में नक्सली संगठन द्वारा गया के रौशनगंज थाना क्षेत्र में बिहार-झारखंड रिजनल कमेटी की ओर से पर्चा चिपकाया गया था.

Also Read: चतरा नक्सली मुठभेड़ में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों का डीजीपी ने बढ़ाया हौसला, किया सम्मानित
पोस्टर में क्या लिखा था

भाकपा-माओवादी नक्सली संगठन ने गया के बांकेबाजार और रोशनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक पोस्टर चिपकाया था. इसी पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने 14 और 15 अप्रैल को दक्षिण बिहार और पश्चिम झारखंड में दो दिवसीय बंद का आह्वान किया था. पोस्टर में झारखंड के चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में 3 अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये पांच नक्सलियों के विरोध में बंदी की बात लिखी गयी.

चतरा में नक्सलियों के मारे जाने पर बदला लेने की धमकी

नक्सलियों ने पुलिस मुठभेड़ को फर्जी बताया है. उनका आरोप है कि उनके नक्सलियों साथियों को जानबूझकर मारा गया है. पोस्टर के माध्यम से उन्होंने बदला लेने की धमकी भी दी है. बता दें कि 3 अप्रैल को झारखंड के चतरा-पलामू सीमा पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के 25 लाख के इनामी नक्सली समेत 5 माओवादियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें गौतम पासवान समेत 5 नक्सली मारे गये थे. मारे गये नक्सलियों में 25-25 लाख रुपये के दो और 5-5 लाख रुपये के तीन इनामी नक्सली शामिल हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel