21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली: खाना खाकर टहलने निकले दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत, जानें पूरा मामला

बरेली में घर से खाना खाकर टहलने निकले दो दोस्त बरेली जंक्शन और सीबीगंज स्टेशन के बीच स्वालेनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास टहल रहे थे. इसी दौरान हावड़ा बाया बरेली अमृतसर जाने वाली 13005 पंजाब मेल एक्सप्रेस आ गई. यह दोनों दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटघर निवासी रोहित गौतम (22 वर्ष), अपने फतेहगंज पश्चिमी के कुरतरा गांव निवासी दोस्त सोनू सागर (25 वर्ष) के साथ शनिवार देर रात घर से खाना खाकर टहलने (वॉकिंग) पर गया था. मगर,यह दोनों बरेली जंक्शन और सीबीगंज स्टेशन के बीच स्वालेनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास टहल रहे थे. इसी दौरान हावड़ा बाया बरेली अमृतसर जाने वाली 13005 पंजाब मेल एक्सप्रेस आ गई. यह दोनों दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) ने सीबीगंज स्टेशन मास्टर को सूचना दी. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने किला थाना पुलिस को मेमो (सूचना दी) भेजा. किला थाना पुलिस ने आधी रात को दोनों शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई. मृतकों के परिजनों ने शिनाख्त की. इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मगर, इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक सोनू की पत्नी केश, 9 साल का बेटा और 7 वर्षीय बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि बताया जाता है कि रोहित की शादी नहीं हुई है. मगर, इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.

अप लाइन ट्रेन की पंजाब मेल के लोको पायलट का स्टेशन पर मेडिकल कराया गया. इससे ट्रेन काफी देर तक सीबीगंज स्टेशन पर खड़ी रही. जिसके चलते आप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ. लोको पायलट का मेडिकल होने के बाद दूसरा लोको पायलट अमृतसर ट्रेन लेकर रवाना हुआ.

किराए पर रहता था सोनू

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के कुरतरा गांव निवासी सोनू सागर किला थाना क्षेत्र में एक मकान पर किराए पर रहता था. उसकी रोहित गौतम से दोस्ती हो गई. यह दोनों अक्सर खाना खाकर टहलने निकलते थे. इसी दौरान शनिवार देर रात यह हादसा हो गया.

मार्बल घिसाई का करते हैं काम

मृतक सोनू सागर, और रोहित गौतम मार्बल पत्थर की घिसाई का काम करते हैं. यह दोनों शहर में ही एक कोठी में मार्बल घिसाई का काम कर रहे थे. शनिवार को मार्बल घिसाई का काम कर घर लौटे थे. इसके बाद दोनों ने घर कर खाना खाया. इसके बाद घर से टहलने निकल गए थे. मगर, इसी दौरान यह हादसा हो गया. इससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. यह दोनों रिश्तेदार भी बताएं जाते हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel