22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की कोर टीम में झारखंड के प्रज्वल पांडेय, ऐसी हैं सिंदरी के लाल की उपलब्धियां

भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी कोर टीम की घोषणा की है. इसमें धनबाद सिंदरी के रहने वाले प्रज्वल पांडेय भी शामिल किये गये हैं. वह सिंदरी के रिटायर्ड पीडीआइएल कर्मी बागीश दत्त पांडेय का पोता है.

भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया. ऋषि सुनक ने अपनी कोर टीम की घोषणा की है. इसमें धनबाद सिंदरी के रहने वाले प्रज्वल पांडेय (Prajjwal Pandey) भी शामिल किये गये हैं. वह सिंदरी के रिटायर्ड पीडीआइएल कर्मी बागीश दत्त पांडेय का पोता है. प्रज्वल के माता-पिता राजेश पांडेय (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) और मनीषा पांडेय सिंदरी में रहते थे.

अगस्त, 2022 में ऋषि सुनक जब प्रधानमंत्री पद के लिए खड़े हुए थे, जब प्रज्वल को उनकी पार्टी की ओर से मुख्य अभियान टीम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. तब प्रज्वल ने ऋषि सुनक की टीम में कई वरिष्ठ नीति- सलाहकारों के साथ काम किया. प्रज्वल पांडेय साल 2019 में मात्र 16 साल की उम्र में ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी में सदस्य के रूप में शामिल हुए थे.

Also Read: IIT-ISM धनबाद में आज से नये छात्रों का होगा फिजिकल वेरिफिकेशन

इससे पहले वे साल 2019 में यूके यूथ पार्लियामेंट के निर्वाचित सदस्य चुने गये तथा युवा संसद सदस्य के रूप में ब्रिटिश संसद में पहली बार भाषण दिया था. उनकी बहन प्रांजल पांडेय कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. प्रज्वल की मां मनीषा पांडे रांची की है, जो गौरी शंकर नगर डोरंडा की निवासी हैं.

प्रज्वल के पिता राजेश दुर्गा पूजा में सिंदरी आकर वापस गये हैं. इस उपलब्धि पर इनके गांव जामापुर, जीरादेई (सीवान) से लेकर धनबाद तक परिवार को बधाइयां मिल रही हैं. इस बारे में प्रज्वल से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि हमलोगों ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक सर के लिए कड़ी मेहनत की थी, मगर पहली बार सफलता नहीं मिलने पर सब बहुत निराश हुए. पूर्व पीएम लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद फिर से यह मौका मिला है और हमें पूरी उम्मीद है कि ब्रिटेन की जनता के उम्मीदों पर सुनक खरे उतरेंगे.

अगस्त, 2022 में ऋषि सुनक जब प्रधानमंत्री पद के लिए खड़े हुए थे, जब प्रज्वल को उनकी पार्टी की ओर से मुख्य अभियान टीम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. तब प्रज्वल ने ऋषि सुनक की टीम में कई वरिष्ठ नीति- सलाहकारों के साथ काम किया और नियमित रूप से सांसदों, मंत्रियों और ऋषि सुनक के साथ रणनीतिक तौर पर जुड़े रहे. उन्होंने कम्युनिकेशन और आउटरीच डिवीजन में भी काम किया.

मात्र 17 साल की उम्र में प्रज्वल एसेक्स क्लाइमेट एक्शन कमीशन मार्च, 2020 के सह-अध्यक्ष चुने गये, जहां उन्होंने कई वरिष्ठ नेताओं जैसे- लॉर्ड रान्डेल और संयुक्त राष्ट्र के मुख्य वैज्ञानिकों, हाउस ऑफ लॉर्ड्स के साथियों आदि के साथ जलवायु नीति बनाने पर काम किया. प्रज्वल शुरू से होनहार छात्र रहे हैं. उन्होंने अर्थशास्त्र और गणित में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. वे अपने स्कूल में कई बार स्कूल पार्षद चुने गये. उनकी बहन प्रांजल पांडेय कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं.

रिपोर्ट- रजनीकांत पांडेय, रांची

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel