24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Umesh Pal Murder Case: हमले में इस्तेमाल एसयूवी माफिया अतीक अहमद के घर पास लावारिस मिली

पुलिस को सूचना मिली थी कि अतीक अहमद के घर के पास एक खाली प्लॉट में सफेद रंग की क्रेटा एसयूवी कार खड़ी है. सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची और क्रेटा को कब्जे में ले लिया.

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में जिस सफेद एसयूवी से शूटर आये थे, उसे अतीक के घर के पास एक खाली प्लॉट से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने कार के इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर एसयूवी मालिक की तलाश शुरू कर दी है. एसयूवी जहां मिली है वह खुल्दाबाद क्षेत्र और यहीं अतीक अहमद का घर भी है.

बताया जा रहता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अतीक अहमद के घर के पास एक खाली प्लॉट में सफेद रंग की क्रेटा एसयूवी कार खड़ी है. सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची और क्रेटा को कब्जे में ले लिया. माना जा रहा है कि यह वहीं एसयूवी है जिससे शूटर उमेश पाल की हत्या करने पहुंचे थे. कार पर पड़ा नंबर फर्जी है. इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है.

Also Read: प्रयागराज: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या, हमले का CCTV फुटेज, 7 हिरासत में

इस मामले में माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आने पर पुलिस ने क्रेन भेजकर गाड़ियां उठवा ली थी. इसमें क्रेटा, फार्च्यूनर व एक अन्य कार थी. सभी गाड़ियों की फोरेंसिक जांच की जा रही है. लावारिस मिली क्रेटा की भी फोरेंसिक जांच की जाएगी.

मुख्यमंत्री सीएम योगी के ‘माफिया को मिट्टी में मिलाने’ के बयान के बाद इस मामले में पुलिस अब कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. इसे पुलिस के लिये मैसेज माना जा रहा है. उमेश पाल हत्याकांड के जल्द खुलासे के लिये एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश भी प्रयागराज पहुंच गये हैं. पुलिस कमिश्नर प्रयागराज और एडीजी एसटीएफ ने कई टीमें बनाकर पूरी ताकत झोंक दी है.

Also Read: प्रयागराज के दारागंज घाट पर हुआ उमेश पाल का अंतिम संस्कार, चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel