22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में मामा-भांजे ने की थी बुआ की हत्या, बहनोई को फंसाने का था प्लान, जानें ऐसे हुआ खुलासा…

बरेली में मामा-भांजे ने ही बुआ की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को उडला जागीर अड्डे के पास से गिरफ्तार किया.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उड़ला जागीर गांव में बुजुर्ग महिला अन्नो की 25, 26 जनवरी की रात हत्या कर दी गई थी. इसका पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. पूछताछ में पकड़े गए दोनों लोगों ने उड़ला जागीर में हुई वृद्ध महिला की हत्या और लूट की घटना को स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को उडला जागीर अड्डे के पास से गिरफ्तार किया. पीलीभीत जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी इमरान उर्फ मुन्ना और उत्तराखंड की रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की प्रीत विहार कॉलोनी निवासी फैजल ने बताया कि बुजुर्ग बुआ की हत्या करने के बाद जेवरात, मोबाइल आदि सामान लूट कर ले गए थे.

पुलिस ने किया खुलासा

मृतका के मोबाइल में सिम डाल कर बातचीत भी की गयी थी. उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बुआ की हत्या का प्लान बनाया था. इसके बाद रेकी की गई. 25 की रात में उड़ला आएं. इसके बाद बुआ की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद पहने हुए सभी गहने समेत अन्य चीजें भी लूट लिए थे. इसके साथ ही बुआ का मोबाइल भी ले गए थे. घर से निकलते वक्त घर में ताला लगा दिये थे. इसके बाद पीलीभीत जाकर अपनी बहन के मोबाइल में डाल दिया, ताकि पुलिस अपनी जांच में उसके बहनोई पर पूरी घटना का शक जताए.

Also Read: UP Accident: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, चालक की मौत, 20 से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी
बहनोई को फंसाने के लिए की थी बुआ की हत्या

आरोपियों ने रुद्रपुर निवासी बहनोई महबूब को फंसाने के लिए बुआ की हत्या की बात कुबूल की. पूछताछ में इमरान ने बताया कि मृतका अन्नो सोने-चांदी की चीजें पहने रहती थीं. जो उड़ला जागीर में अकेली रहती थीं और उनका कोई बच्चा भी नहीं था. इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि बहनोई महबूब अक्सर बहन के साथ मारपीट कर और बेइज्जत करता था. इसीलिए शराब के नशे में बहनोई को फंसाने के लिए घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि हम बेरोजगार थे. इसलिए सोचा कि हत्या के साथ ही काफी माल आ जाएगा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel