23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Union Budget 2021 : टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं करेंगी वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण!, Taxpayers को हैं ये उम्मीदें

Taxpayers Expectations From FM Nirmala Sitharaman : संसद के बजट सत्र के दौरान 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. कोरोना संकट के बीच देश के करदाताओं को वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण से काफी उम्मीदें है. दूसरी तरफ सरकार की भी यही कोशिश रहेगी कि लोगों के हाथों में ज्यादा से ज्यादा पैसे बच पाए, जिससे वह खर्च करें और डमेस्टिक कंजप्शन में तेजी आ सके.

Taxpayers Expectations From FM Nirmala Sitharaman : संसद के बजट सत्र के दौरान 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. कोरोना संकट के बीच देश के करदाताओं को वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण से काफी उम्मीदें है. दूसरी तरफ सरकार की भी यही कोशिश रहेगी कि लोगों के हाथों में ज्यादा से ज्यादा पैसे बच पाए, जिससे वह खर्च करें और डमेस्टिक कंजप्शन में तेजी आ सके.

इन सबके बीच चर्चा तेज है कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार भी टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं करेंगी. हालांकि, उम्‍मीद जतायी जा रही है कि वित्त मंत्री आयकर कानून की धारा-80C के तहत मिलने वाली छूट को 1.5 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर सकती हैं. एक प्रमुख समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट में व्यक्तिगत आयकर स्लैब में संशोधन की कोई संभावना नहीं है. वित्त मंत्रालय दूसरे उपायों के जरिये टैक्‍सपेयर्स को इनकम टैक्स में राहत देने पर विचार कर रहा है. इसके तहत मंत्रालय आयकर कानून की धारा-80C के तहत छूट की सीमा को बढ़ाने के अनुरोध पर मंथन कर रहा है.

बताया जा रहा है कि सरकार ऐसा मान रही है कि इससे निवेश बढ़ेगा और देश के विकास को बढ़ावा देगा. वहीं होम लोन के ब्याज और मूलधन दोनों के भुगतान पर कटौती की सीमा बढ़ाई जाने की संभावना भी जतायी जा रही है. मौजूदा टैक्स स्लैब के मुताबिक, 2.5 से 5 लाख रुपये के बीच की आय वालों पर 5 फीसदी, 5 से 10 लाख रुपये के लिए 20 फीसदी और 10 लाख रुपये से अधिक की सालाना आय वालों पर 30 फीसदी टैक्‍स लगाया जाता है. वहीं, नयी टैक्स व्यवस्था के लिए चयन करने वालों के लिए दरें अलग हैं.

Also Read: West Bengal Assembly Election 2021 : चुनाव से पहले मौलाना अब्बास सिद्दीकी ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बारे में कही ये बात

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel