24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: बरेली एसएसपी की फिर गिरी गाज, महिला सिपाही समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly : आईपीएस एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी ने महिला सिपाही समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई लंबे समय से अनुपस्थित रहने और निर्देशों का पालन न करने ने पर की गई है.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी की एक बार फिर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. एसएसपी ने महिला सिपाही समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित (सस्पेंड) कर विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई लंबे समय से अनुपस्थित रहने और निर्देशों का पालन न करने ने पर की गई है.

बरेली हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार सस्पेंड

बरेली पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल (मुख्य आरक्षी) धर्मेन्द्र कुमार को 20 जनवरी को मुरादाबाद पुलिस लाइन में एक माह के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था, लेकिन धर्मेन्द्र वहां नहीं पहुंचे. उन्होंने मुरादाबाद पुलिस लाइन में आमद नहीं कराई, जबकि वह बरेली से रवाना हो गए.

Also Read: बरेली में बागियों पर गिरी गाज, भाजपा के निवर्तमान चेयरमैन समेत आठ प्रत्याशी पार्टी से किए गए बाहर

हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार 20 जनवरी से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं. इसके साथ ही सिपाही दीपक कुमार 20 सितंबर 2022 को तीन दिन का अवकाश लेकर गए थे, लेकिन तब से अब तक वह भी वापस नहीं आए. वह 7 माह से गायब हैं.उनको घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता के आरोप में एसएसपी ने सस्पेंड किया है.

आरक्षी दीपक कुमार और सरिता कुशवाह भी सस्पेंड

इसी तरह से महिला आरक्षी सरिता कुशवाह 11 दिसंबर 2022 को 30 दिन के अवकाश पर गईं थी, लेकिन अवकाश की अवधि पूरी होने के बाद भी सरिता नहीं आईं. उन्हें 10 जनवरी, 2023 को ड्यूटी पर लौटना था, लेकिन वह लगातार गायब चल रही हैं. निर्देशों को पालन न करने पर एसएसपी ने मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षी दीपक कुमार और महिला आरक्षी सरिता कुशवाह को सस्पेंड किया है. इससे महकमें में हड़कंप मच गया है.

46 दिन में 83 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

एसएसपी प्रभाकर चौधरी की बरेली में तैनाती मार्च में हुई थी.उन्हें शुक्रवार तक करीब 46 दिन हुए हैं. मगर, उन्होंने इस दौरान करीब 83 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर जांच शुरू की है.इससे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel