28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुरः इन पांच केंद्रों में शुरू हुआ UP बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन, सीसीटीवी की रहेगी पैनी नजर

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से कानपुर के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर शुरू हो गया है. कानपुर के पांच मूल्यांकन केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल इंटर की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही हैं.

कानपुरः यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से कानपुर के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर शुरू हो गया है. केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. इसके साथ ही बोर्ड ने निर्देश पुस्तिका भी जारी की है. जिसमें परीक्षकों, उपप्रधान परीक्षकों को उनके कार्य व अधिकार बताने के साथ-साथ उन्हें मूल्यांकन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

कानपुर के पांच मूल्यांकन केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज, सरयू नारायण बाल विद्या मंदिर, सहरसा इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटर की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही हैं.

2 हजार परीक्षक चेक करेगें उत्तर पुस्तिकाएं

कानपुर में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए 2000 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं मूल्यांकन को लेकर जारी दिशा-निर्देशों में परीक्षकों के लिए कहा गया है कि वह अगर अपना कार्य जल्दी समाप्त कर मूल्यांकन केंद्र से चले जाते हैं तो प्रधान परीक्षक उसे लिखित रूप से संकेत करेंगे.

इसके बावजूद अगर वह परीक्षक दूसरे दिन भी जल्दी चले जाते हैं तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर उस नियंत्रक को कार्रवाई के लिए संस्तुति कर देना होगा. मुख्य नियंत्रकों से कहा गया है कि वह ऐसे परीक्षक को तत्काल कार्य से मुक्त कर बोर्ड को इसकी सूचना देंगे.

Also Read: सपा विधायक इरफान सोलंकी की कानपुर एमपीएमएलए कोर्ट में होगी पेशी, दो मामलों में होनी है सुनवाई
दो पालियों में होगी जांच

इसी तरह दो पालियों में होने वाली मूल्यांकन के लिए एक परीक्षक को दिनभर के लिए आवंटित उत्तर पुस्तिकाओं में से आधी प्रथम पाली में 10:00 बजे और शेष दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे दी जाएगी. मूल्यांकन के पहले दिन सभी को 20-20 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए दी जाएगी. जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने वाले परीक्षा मूल्यांकन की संपूर्ण अवधि में 700 से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं करेंगे. इसी तरह इंटर के परीक्षक संपूर्ण अवध में अधिकतम 600 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर सकेंगे. इंटर के परीक्षकों को एक दिन में अधिकतम 45 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel