26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election: अखिलेश के लिए वोट मांगेंगी जया बच्चन, सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में चाचा शिवपाल नदारद

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट जारी कर दी.

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने पहनी कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों का एलान भी कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की नामों का एलान किया था तो वहीं अब सामजवादी पार्टी ने भी इसकी घषोणा कर दी है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 30 प्रचारकों के नाम शामिल किए गए हें.

समाजवादी पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव के साथ हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल है. हालांकि सपा से ही चुनाव लड़ रहे अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव को इस लिस्ट में कहीं जगह नहीं मिली है. मासलूम हो कि शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में फिलहाल विलय नहीं हुआ है. सूची में सपा उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, महासचिव रामलाल जी सुमन, सांसद जया बच्चन भी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश चुनाव में मश्हूर अभिनेत्री जया बच्चन भी अखिलेश यादव के लिए वोट मांगती नजर आएंगी. बता दें कि समाजवादी पार्टी की ही ओर से जया बच्चन राज्यसभा सांसद हैं. जया बच्चन के के अलावा पूर्व सांसद डिंपल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति के अलावा फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों को भी स्टार प्रचारकों की सूची में रखा गया है. कुछ दिनों पहले भाजपा ने भी अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. स्टार प्रचारको की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा के कई बड़े नेता शामिल, सांसद वरुण गांधी व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम शामिल नहीं किया गया था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel