22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने पूर्वांचल में ठोकी ताल, अपना दल (कमेरावादी) को दिया 18 सीटें

UP Assembly Elections 2022: सपा गठबंधन ने पूर्वांचल की कुर्मी, पटेल बाहुल्य इन सीटों पर जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए लड़ाई को त्रिकोणीय करने का प्रयास किया है.

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे किस के हक में आएंगे यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन मैदान में उतरने से पहले ही सियासी पार्टियों अपने गठबंधन के साथ हर सियासी समीकरण को समझने में लगीं हुईं हैं. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने कई दलों को अपने साथ मिलाया है तो सपा ने भी कई पार्टियों को मिलाकर एक दल बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने सहयोगी दल अपना दल (कमेरावादी) के साथ सीटों का बंटवारा कर लिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को 18 विधानसभा सीटें दी हैं.

इन सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

जानकारी के मुताबिक अपना दल (कमेरावादी) राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि विधानसभा सीटों की प्रथम चरण की पहली लिस्ट तैयार कर ली गई है. इन पर जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि वाराणसी की रोहनिया, पिंडरा, मिर्जापुर की मड़िहान, जौनपुर की मड़ियाहूं, सोनभद्र की घोरावल, प्रतापगढ़ सदर और इलाहाबाद पश्चिमी पर जल्द ही उम्मीदवार उतारे जाएंगे. पार्टी इनमें से कुछ सीटों पर 2017 का चुनाव लड़ी थी लेकिन पार्टी संस्थापक सोनेलाल पटेल के बाद चुनाव विवाद के कारण अपना दल (कृष्णा) के प्रत्याशी निर्दल हो गए थे. इस बार पार्टी अपना दल (कमेरावादी) के रूप में पंजीकृत है.

Also Read: Bareilly News: ओवैसी के पार्टी ने दिया टिकट तो नाराज हुआ दरगाह, आसिफ मियां को किया सभी पदों से मुक्त

कृष्णा पटेल स्वयं 2017 का चुनाव रोहनिया से ही लड़ी थीं. निर्दल प्रत्याशी के रूप में वह 9,549 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहीं। यह वही रोहनियां सीट है जिस पर अपना दल(एस) की अध्यक्ष और सोनेलाल पटेल की बेटी अनुप्रिया पटेल 2012 में विजयी हुईं थीं. बाद में उनका भाजपा से गठबंधन हो गया. बता दें कि सपा गठबंधन ने पूर्वांचल की कुर्मी, पटेल बाहुल्य इन सीटों पर जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए लड़ाई को त्रिकोणीय करने का प्रयास किया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel