27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mathura News: मथुरा से शुरू होगी BJP की विशाल जन आशीर्वाद यात्रा, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी, पूरी है तैयारी

गृह मंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को मथुरा से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. बीजेपी ने यात्रा का रोड मैप तैयार कर लिया है. यात्रा को लेकर लगातार बीजेपी नेताओं की बैठक भी चल रही हैं.

Mathura News: बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की योजनाओं को जनता के बीच लाने की पूरी तैयारी कर ली है. 19 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे. यह भाजपा की दूसरी जन आशीर्वाद यात्रा है जोकि मथुरा से शुरू होगी. इसके लिए बीजेपी ने यात्रा का रोड मैप तैयार कर लिया है, और लगातार बीजेपी नेताओं की बैठक चल रही है.

जन आशीर्वाद यात्रा के लिए बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं, जिसमें महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि, इस यात्रा का उद्देश्य जनता के बीच जाकर सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताना है. 5 वर्ष के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने जनता से किए गए अपने हर संकल्प को पूरा करने का काम किया है, और जनता की आकांक्षाओं पर हम खड़े होते हैं. यात्रा के जरिए जनता से सीधा संवाद किया जाएगा.

गृह मंत्री अमित शाह रथ यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

19 दिसंबर को मथुरा के रामलीला मैदान में इस यात्रा का शुभारंभ होगा, जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं, रामलीला मैदान पर एक जनसभा भी आयोजित होगी. भाजपा के जिला पदाधिकारी यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक जनसंपर्क करने के निर्देश दे रहे हैं.

Also Read: UP Election 2022: CM योगी ने ‘यूपी नंबर 1’ अभियान को दिखाई हरी झंडी, जानें चुनाव से पहले क्या है BJP का प्लान
इन उपलब्धियों को गिनाएगी बीजेपी

बीजेपी द्वारा चलाई जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि, यात्रा के माध्यम से भाजपा सुशासन, सशक्त कानून व्यवस्था, गरीब कल्याण के अपने कार्यों, ढांचागत विकास, पर्याप्त बिजली, शिक्षा सुधार, कौशल विकास, कृषि कल्याण की दिशा में किए गए कार्यों के बारे में बताएगी.

Also Read: UP Chunav 2022: वोटिंग के दौरान मतदाताओं को नहीं लगानी होगी लंबी लाइन, बरेली में 364 बूथ को हरी झंडी
पीलीभीत में होगा समापन

वहीं, जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी के अनुसार, यात्रा में करीब 250 बसों एवं 1000 निजी वाहनों से पच्चीस हजार के करीब कार्यकर्ता यात्रा और जनसभा में शामिल होंगे. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा मथुरा के रामलीला मैदान से आरंभ होकर छाता चौमुहा, अकबरपुर, शेरगढ़, नौझील मांट से राया होते हुए अलीगढ़ को प्रस्थान करेगी. वहीं इस यात्रा का समापन 1 जनवरी को पीलीभीत में विशाल जनसभा के साथ होगा.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel