22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर गरमाया खादी कपड़ों का बाजार, नेता-कार्यकर्ता जमकर खरीद रहे कपड़े

यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों खादी के दुकानों में धूम मची हुई है. सभी नेता ने प्रचार-प्रसार को देखते खादी के कपड़े खरीद रहे हैं.

खादी कपड़े और नेता दोनों ही एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं. वजह साफ है कि नेताओं के कुर्ते सदरी टोपी में अगर फैशन और क्वालिटी की बात करनी है, तो खादी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. इन दिनों चुनावी माहौल में नेताओं ने अपने प्रचार-प्रसार को देखते हुए पहनावे पर भी खूब फोकस किया है. ज्यादातर नेता इस वक्त सर्दियों का भी ध्यान रखते हुए खादी कुर्ते के साथ वुलेन सदरी, पजामा का गेटअप कंपलीट कर रहे हैं. ऐसे में मार्केट में खादी वस्त्रों की धूम मची हुई है.

मार्केट में खादी की बढ़ती मांग ने राजनीति के मैदान में फैशन की बहार ला दी है. ऐसे में खादी वस्त्रों के दुकानों पर कई तरह के कपड़ों की डिमांड तेज हो गई है. जिनमे मुख्य रूप से खादी कुर्ता, सदरी, शॉल, स्टोल की खूब मांग बढ़ी है. चुनावी प्रचार को लेकर सजग हो चुके नेता भी अब जनता के बीच अपनी प्रेजेंटेशन को लेकर खूब चौकन्ना हो गए हैं. खादी की दुकानों पर इन दिनों ठंड ज्यादा होने से वूलेन सदरी की ज्यादा खरीद हो रही है.

Undefined
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर गरमाया खादी कपड़ों का बाजार, नेता-कार्यकर्ता जमकर खरीद रहे कपड़े 3

जिले में खादी ग्रामोद्योग और गांधी आश्रम की 62 दुकानें हैं. सभी दुकानों में खादी के कपड़ों की बिक्री हो रही है. इन खादी कपड़ों के दाम लगभग सबकी खरीद को ध्यान में रखकर निर्धारित किया गया है. जिसमे ऊनी सदरी 900 से चार हजार तक, जैकेट 800 से तीन हजार तक, सिल्क की सदरी 900 से 1500 तक ,कुर्ता 400 से 2000 तक के रेंज पर उपलब्ध है. खादी के कपड़ों की 15 से 20 फीसदी मांग बढ़ी है. चूंकि अंतिम चरण में चुनाव है, इसलिए अब खरीदारी शुरू हुई है. अगले कुछ दिनों में बाजार में और तेजी की उम्मीद है.

Also Read: बरेली में साइकिल से नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे सपा प्रत्याशी अताउर्रहमान, विजय पाल सिंह पहुंचे पैदल

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel