22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: वोटर आईडी कार्ड नहीं है फिर भी डाल सकते हैं वोट! यहां जानिए तरीका

UP Election 2022: अगर आपका वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) गुम हो गया है, या किसी भी वजह से आपक पास नहीं है तब भी आप वोट डाल सकते हैं. आप इन अन्य डॉक्यूमेंट्स के जरिए वोट दे सकेंगे.

UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है. नए नाम जुड़वाने, संशोधन कराने के बाद अभी तक मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड प्राप्त नहीं हो पाए हैं. मतदाता यह पूछते हुए देखे जा रहे हैं कि वोटर आईडी कार्ड नहीं आया है, अब वोट कैसे डालेंगे ? अगर आपका वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) गुम हो गया है, या किसी भी वजह से आपक पास नहीं है तब भी आप वोट डाल सकते हैं. आप इन अन्य डॉक्यूमेंट्स के जरिए वोट दे सकेंगे.

अभी तक नहीं मिल पाए वोटर आईडी कार्ड… 10 फरवरी को मतदान करने के लिए अभी तक मतदाताओं को नए वोटर आईडी कार्ड प्राप्त नहीं हुए हैं. इन वोटरों के जहन में यह सवाल कौंध रहा है कि वोट कैसे डालेंगे, अगर वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो ? प्रशासन ने इस समस्या पर आज उन सभी डाक्यूमेंट्स के बारे में बताया, जिनको वोटर आईडी कार्ड की जगह दिखाकर वोट डाल सकते हैं.

Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद ने ठोकी ताल, पार्टी ने गोरखपुर से किया नाम का ऐलान

इन डाक्यूमेंट्स से डाल सकेंगे वोट… जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों, डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र-राज्य सरकार, लोक उपक्रम-पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसद-विधायक-विधान परिषद् सदस्य के द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी यानि यूडीआईडी कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार को दिखा कर मतदान किया जा सकता है.

Also Read: UP Chunav 2022: दरगाह आला हजरत खानदान की बहू निदा खान BJP में शामिल, तीन तलाक मुद्दे की लड़ती हैं लड़ाई

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel