22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Crime: कानपुर देहात में डबल मर्डर से हड़कंप, बुजुर्ग और युवती की चाकू से गोदकर हत्या, दोनों बेटे गिरफ्तार

कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पास ही दशहरा रामलीला का मंचन चल रहा था, जिसके कारण रात में किसी को घटना की जानकारी नहीं हो सकी. घटना में करीबियों का हाथ होने का शक था. पुलिस ने बुजुर्ग के दोनों बेटों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

Kanpur News: कानपुर देहात में बुधवार की देर रात को जनपद में हुए डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में प्रेम संबंधों के चलते वारदात को अंजाम दिया गया. भोगनीपुर के अमरौधा कस्बे में सेवानिवृत शिक्षक और साथ रह रही युवती पर बुधवार की देर रात को कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. चीख सुनकर उठे बुजुर्ग पिता पर भी हमलावरों ने वार कर दिया. हमले में युवती व बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिक्षक की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी पर मौके पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बुजुर्ग के दोनों बेटों पर शक होने के बाद उनसे पूछताछ की. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कही, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरी घटना भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अमरौधा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक विमल द्विवेदी, उनके पिता रामप्रकाश (83) और घर में रह रही युवती खुशबू (30) पर रात में चाकू से हमला किया गया. इसमें रामप्रकाश और खूशबू की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि घायल विमल द्विवेदी को इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल ले जाया गया है. डबल मर्डर की जानकारी पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि विमल और खुशबू में संबंध थे. इसका परिवार के लोग विरोध कर रहे थे. कई बार दोनों को समझाया भी गया था.


प्रेम संबंधों के चलते हुई वारदात

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पास ही दशहरा रामलीला का मंचन चल रहा था, जिसके कारण रात में किसी को घटना की जानकारी नहीं हो सकी. घटना में करीबियों का हाथ होने का शक था. कानपुर देहात पुलिस ने बुजुर्ग के बेटों से पूछताछ की, जिसके बाद हत्या का खुलासा हो गया. जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त शिक्षक विमल द्विवेदी और युवती खुशबू में संबंध थे. उन्होंने हाल ही में तीसरी शादी की है. दोनों बेटों अक्षत द्विवेदी और ललित द्विवेदी इससे नाराज थे. इस वजह से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया.

Also Read: अयोध्या: हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में साधु की हत्या, चंद कदमों की दूरी पर पुलिस की मौजूदगी में हुई वारदात

आरोपियों को कहना है कि पिता की चरित्रहीनता को देखते हुए घटना की गई है. सेवानिवृत्त होने के बाद पिता को मोटी रकम मिली थी, जिसे वो युवती पर उड़ा रहे थे.इसको लेकर कई बार घर में विवाद भी हुआ था.

तीसरी शादी से घर में हो रहा था विवाद

बता दें कि सेवानिवृत्त शिक्षक विमल द्विवेदी ने तीसरी शादी खुशबू से की थी.जिसे लेकर घर में आए दिन विवाद होता था.जिसके कारण विमल द्विवेदी की पत्नी मुन्नी देवी अपने मायके रूरा में रहती थी. वहीं, बेटा ललित द्विवेदी नागपुर में रहकर नौकरी करता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विमल तारनपुर निवासी खुशबू को पढ़ाते थे. उसी के साथ रहते थे. युवती से शादी किए जाने की चर्चा होने पर घर में विवाद भी चल रहा था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel