26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Crime News : शाहजहांपुर में चाकू मार कर छोटे भाई की हत्या, बहराइच में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में 3 की मौत

UP Crime News : उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में अपराध और हादसों की कई घटनाएं हो गई. शाहजहांपुर में खून के रिश्ते उस समय कलंकित हो गए. जब भाई ने भाई की हत्या कर दी. वहीं बहराइच में एक बच्ची सहित तीन की मौत एक सड़क हादसे में हो गई.

शाहजहांपुर में चाकू मार कर छोटे भाई की हत्या

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घरेलू विवाद के चलते सगे भाई ने चाकू मार कर छोटे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि बंडा थाने के लक्ष्मणपुर गांव में रहने वाले जालिम सिंह का अपने सगे बड़े भाई जटायु सिंह (27) से घरेलू विवाद था. मीणा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया,तभी जटायु चाकू निकाल लाया और उसने चाकू से वार कर जालिम सिंह की हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बहराइच में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में बच्ची समेत तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना इलाके में राजापुरकलां गांव के निकट दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार साल की बच्ची एवं एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये. पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम मोतीपुर थाना क्षेत्र निवासी ओंकार (40) अपनी पत्नी मैना देवी (38) व सास शबनम (80) को बाइक पर बिठाकर ससुराल से वापस घर लौट रहा था. उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति गणेश अपनी चार साल की बेटी अंशिका व पत्नी के साथ बाइक पर सामने से आ रहा था. पुलिस ने बताया कि दोनों बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई.उन्होंने बताया कि इस हादसे में ओंकार (40) तथा शबनम (80) की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी, जबकि अंशिका (चार) की देर रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल गणेश, मैना देवी व गणेश की पत्नी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस के अनुसार दोनों परिवार रक्षाबंधन का त्यौहार मनाकर अपने-अपने घर लौट रहे थे। बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी तथा चालकों ने हेलमेट भी नहीं लगा रखे थे.पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel