27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SP में 3 सीट पर 35 लोगों का दावा, पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता की बेटी भी कतार में खड़ी…

प्रयागराज शहर की तीन सीटों (शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, शहर पश्चिमी) से कुल 35 लोगों ने आवेदन किया है. पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता की बेटी बीनू अग्रहरी, पूर्व विधायक परवेज अहमद टंकी, इलाहाबाद विश्व विद्यालय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रिचा सिंह आदि ने आवेदन किया है.

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने किसे टिकट मिलेगा, किसे नहीं मिलेगा? इसके कयास लगाने शुरू हो गए हैं.

अधिवक्ता और समाजवादी पार्टी के शहर महासचिव रविंद्र यादव ने बताया कि प्रयागराज शहर की तीन सीटों (शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, शहर पश्चिमी) से कुल 35 लोगों ने आवेदन किया है. पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता की बेटी बीनू अग्रहरी, पूर्व विधायक परवेज अहमद टंकी, इलाहाबाद विश्व विद्यालय पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रिचा सिंह आदि ने आवेदन किया है.

Also Read: यूपी चुनाव में महिलाओं को 40% आरक्षण देगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी के एलान से प्रयागराज में खुशी की लहर

सपा नगर महासचिव एडवोकेट रवींद्र यादव ने बताया कि शहर उत्तरी से समाजवादी पार्टी से टिकट के लिए शिवा त्रिपाठी, भूपेंद्र, संदीप यादव, अनूप यादव, सचिन, मंजू पाठक, विनय कुशवाहा, राजू पासी, अजय श्रीवास्तव, कल्लू यादव आदि ने आवेदन किया है.

वहीं, शहर दक्षिणी 12 लोगों ने आवेदन किया है. इसमें पूर्व विधायक हाजी परवेज टंकी, संगीता मालवी, मोहम्मद असद, रविंद्र गुप्ता, दुर्गा गुप्ता, अजीम खान, बीनू अग्रहरि आदि शामिल है.

शहर पश्चिमी की बात करे तो यहां से कुल 13 लोगों के आवेदन प्राप्त हुई है. इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रिचा सिंह, विक्रम सिंह पटेल, पूर्व विधायक जाफरी, पीयूष सिंह पटेल, रमाकांत पटेल, इसरार अंजुम, अमरजीत यादव, रणजीत यादव, अशोक मौर्य नंदा, विजय बहादुर पाल शामिल हैं.

(रिपोर्ट: एसके इलाहाबादी, प्रयागराज)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel