23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेरठ में टूटी लिफ्ट, बच्चे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस को नहीं मिली सूचना

मेरठ से बड़ी खबर सामने आई है. रविवार रात सपा पार्षद के कारखाने में लगी लिफ्ट टूट गई. हादसे में बच्चे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी खबर सामने आई है. रविवार रात सपा पार्षद के कारखाने में लगी लिफ्ट टूट गई. हादसे में बच्चे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल मेरठ में पूर्व पार्षद आसिफ मोहम्मद के कारखाने में लगी टेंपरेरी लिफ्ट अचानक टूट गई. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आसपास के लोगों की मदद से लिफ्ट से रेस्क्यू किया गया है. हादसे की सूचना पर सपा विधायक अतुल प्रधान अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे.

लकड़ी की बनी थी टेंपरेरी लिफ्ट

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद ने लकड़ी की टेंपरेरी लिफ्ट लगाई हुई है. रविवार को घर में समारोह था. जहां काफी रिश्तेदार आए हुए थे. तभी लिफ्ट में एक साथ क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ गए. इस दौरान ओवरवेट होने के कारण लिफ्ट का तार टूट गया.

घर में ही चलता है कारखाना

बता दें लिसाड़ी गेट थाना के अहमद नगर वार्ड 84 से पार्षद आसिफ मोहम्मद का पोछा, वाइपर बनाने का कारखाना है. नीचे कारखाना ऊपर घर है. रविवार को घर पर पारिवारिक समारोह था. इस दौरान यह हादसा हुआ.

पुलिस को नहीं दी सूचना

बताया जा रहा है घटना की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. सूचना पर सपा विधायक अतुल प्रधान और शहर अध्यक्ष आदिल चौधरी सभी घायलों को अस्पताल देखने पहुंचे.

Also Read: UP में दो जगह सड़क हादसाः अमरोहा मजिस्ट्रेट की गाड़ी ने 4 लोगों को रौंदा, मेरठ में कार ने तीन बच्चों को कुचला
हाल ही में टेंपरेरी लिफ्ट टूटने से हादसा

दरअसल हाल ही में इससे पहली भी यहां हादसा हो चुका है. लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित अहमदनगर में कपड़े का बड़ा कारोबार है. लोगों के लिए टेंपरेरी लिफ्ट लगवाई हुई है. लिफ्ट टूटने से हादसा हो गया था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel