24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी नगर निकाय चुनावः आगरा में नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल हुई पूरी, 60 प्रत्याशियों के पर्चे हुए निरस्त

आगराः निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल में भी झोल सामने आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम में 100 वार्ड हैं. 17 अप्रैल तक यहां नामांकन हुए थे और प्रशासन ने रिपोर्ट जारी कर बताया था कि पार्षद के लिए 580 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

यूपीः आगरा में निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल पूरी हो चुकी है. जिले में 13 नगर निकाय में चुनाव होने हैं. जिसके लिए 17 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन था. इसके बाद 18 अप्रैल को पत्रों की जांच होनी थी, लेकिन संख्या ज्यादा होने के चलते 19 अप्रैल को भी नामांकन पत्रों की जांच होती रही. ऐसे में जांच के बाद जो रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार नगर निगम में एक महापौर, 14 पार्षद, 5 नगर पालिका में 8 अध्यक्ष, 25 सदस्य और 7 नगर पंचायतों में 10 अध्यक्ष सहित कुल 60 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं. वहीं इस बार नगर निगम में महापौर पद के लिए 10, पार्षद के लिए 100 वार्ड में 562 प्रत्याशी, नगर पालिका में अध्यक्ष के लिए 45, सदस्यों के लिए 395 और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 51 व 303 प्रत्याशी सदस्य पद के लिए मैदान में है.

आगरा नगर निकाय चुनाव

आगरा की 13 निकायों में चुनाव के लिए 17 अप्रैल तक सैकड़ों प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई. जिसके बाद 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जानी थी. लेकिन संख्या अधिक होने के चलते 1 दिन और बढ़ा दिया गया. ऐसे में बुधवार तक नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल पूरी हो पाई. ऐसे में अब आगरा के 13 निकायों में कुल 1366 उम्मीदवार मैदान में हैं. बृहस्पतिवार को नाम वापसी की आएगी और शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

बता दें नगर निगम में महापौर के लिए करीब 20 प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे थे. जिसमें 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किए. मेयर पद के लिए निर्दलीय नामांकन करने वाली मंजू जाटव का पर्चा निरस्त हो गया. ऐसे में महापौर के लिए अब 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं दूसरी तरफ 100 वार्डों में पार्षद पद के करीब 14 पर्चे निरस्त हुए जिनमें भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.

आगरा नगर निगम में 100 वोर्ड

निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल में भी झोल सामने आ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम में 100 वार्ड हैं. 17 अप्रैल तक 100 वार्ड के लिए नामांकन हुए थे और प्रशासन ने रिपोर्ट जारी कर बताया था कि पार्षद के लिए 580 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

Also Read: आगरा में ज्वैलरी शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता रनबीर कपूर, सैकड़ों प्रशंसकों की लगी भीड़
पार्षदों के नामांकन की संख्या 576

वहीं बुधवार को जब जांच रिपोर्ट सामने आई तो उसमें पार्षदों के नामांकन की संख्या 576 रह गई और 14 पर्चे निरस्त होने की रिपोर्ट के बाद अब यह संख्या 562 पहुंच गई है. इसी तरह से पांच नगरपालिका में सदस्यों के लिए 388 नामांकन हुए थे. जिसमें 25 पर्चे निरस्त हुए. जिसके बाद मैदान में 363 प्रत्याशियों का आंकड़ा होना चाहिए था. लेकिन नामांकन पत्रों की जांच रिपोर्ट में सामने आया कि प्रत्याशियों की जो संख्या घटनी चाहिए थी वह बढ़कर 395 हो गई.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel