22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी नगर निकाय चुनावः बरेली के निकायों में बनेंगे महिला बूथ, मतगणना स्थलों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर बरेली प्रशासन काफी तेजी से जुटा हुआ है. यहां दूसरे चरण यानी 11 मई को मतदान होगा. जिसके चलते 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नगर निगम, चारों नगर पालिका और सभी 15 नगर पंचायत में एक-एक महिला बूथ बनाया जाएगा.

Bareilly : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव, 2023 की तैयारियों को लेकर बरेली प्रशासन काफी तेजी से जुटा हुआ है. यहां दूसरे चरण यानी 11 मई को मतदान होगा. जिसके चलते 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे पहले डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बैठक कर सभी 5 तहसील और जिला स्तर पर निर्वाचन सम्बन्धी कन्ट्रोल रुम जरूर बनाया जाए. उन्होंने कहा कि नगर निगम, चारों नगर पालिका और सभी 15 नगर पंचायत में एक-एक महिला बूथ बनाया जाएगा. इस महिला बूथ पर महिला कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. यहां नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की महिला मतदाता मतदान कर सकेंगी.

डीएम ने दिए फोटोग्राफरी के निर्देश

डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को नामांकन के दौरान सभी तहसील में फोटोग्राफरी के निर्देश दिए. इसके लिए एक- एक फोटोग्राफर तैनात करने की बात कहीं. उप निदेशक कृषि को नामांकन प्रपत्रों के बाक्स, उचित प्रकार से पैक करके समस्त आरओ, एआरओ को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी. जिले की सभी तहसील के एसडीएम की तहसील में चुनाव कंट्रोल बनाने का जिम्मा दिया. बोले, चुनाव कंट्रोल रूम में चुनाव से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. एसडीएम को मतदान पेटी की बेहतर ढंग से सफाई कराकर आरओ/एआरओ को मुहैय्या कराने के निर्देश दिए.

मतदान और मतगणना के दिन अलर्ट रहेगी मेडिकल टीम

डीएम ने मतदान, और मतगणना के दिन मेडिकल टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को मतदान के दिन डॉक्टर टीम, एम्बुलेंस की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही.इस दौरान सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉ.बलवीर सिंह,एडीएम सिटी डॉ.आरडी पाण्डेय, एडीएम ई ऋतु पुनिया,एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: बरेली जेल से माफिया अतीक के भाई अशरफ को लेकर निकली पुलिस वैन हुई खराब, वाहन को धक्का लगाकर…
इन निकाय में बनेंगे महिला बूथ

बरेली नगर निगम, नगर पालिका फरीदपुर, नवाबगंज, आंवला, बहेड़ी, नगर पंचायत सिरौली, ठिरिया निजाबत खां, रिठौरा, फतेहगंज पश्चिमी, फतेहगंज पूर्वी, शाही, शीशगढ़, सेंथल, देवरनिया, रीछा, शेरगढ़, फरीदपुर, और विशारतगंज में महिला बूथ बनाएं जाएंगे. बता दें 585 पोलिंग बूथ पर ईवीएम से मतदान होगा. 4 नगर पालिका और 15 नगर पंचायतों में पोस्टल वैलेट से वोट डाले जाएंगे. मेयर और वार्ड पार्षदों के चुनाव को बिहार, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ से ईवीएम आ चुकी हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel