26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : पूछताछ के लिए चौकी लाए गए किसान की मौत पर बवाल, आरोपी दरोगा और महिला पर हत्या का केस

प्लॉट के विवाद को लेकर दिनेश को बुधवार को भी हनुमंत विहार चौकी में बुलाया गया था. इससे पहले एससी एसटी एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया था.

कानपुर : प्लॉट के विवाद में पूछताछ के लिए पकड़ कर लाये गए युवक (किसान) की हालत हनुमंत विहार पुलिस चौकी में बिगड़ गई. इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए.उसे इलाज के लिए कार्डियोलॉजी ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पुलिस और भूमाफियाओं पर साठगाँठ करके प्लॉट पर कब्जा करने और हत्या का आरोप लगाया है. युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने हनुमंत विहार थाने में शव रखकर हंगामा किया.

दारोगा पर प्लाट के लिए दबाव बनाने का आरोप

बता दें कि बिधनू के सीढ़ी लालू पुरवा के रहने वाले दिनेश सिंह भदौरिया किसान है.दिनेश का हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में एक प्लॉट है. दिनेश के भाई शिबू सिंह भदौरिया ने बताया कि इलाके की एक महिला प्रीति वर्मा ने प्लॉट पर कब्जा कर लिया था.आरोप है कि हनुमंत बिहार पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक ने प्रीति का पक्ष लेकर इनके ऊपर दबाव बना रहे थे.इससे पहले एससी एसटी एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया था. प्लॉट को ही लेकर बुधवार को भी दिनेश को हनुमंत विहार चौकी में बुलाया गया था.

हालत बिगड़ने पर कार्डियोलॉजी अस्पताल ले गई पुलिस

इस दौरान चौकी इंचार्ज ने कमरे में बुलाकर टॉर्चर किया. इस मौके पर प्रीति वर्मा और उसका पूरा गैंग भी वहां मौजूद था. चौकी इंचार्ज द्वारा टॉर्चर करने पर दिनेश की हालत बिगड़ी और उसे इलाज के लिए कार्डियोलॉजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी मिलते ही दिनेश के परिवार के शिबू सिंह भदौरिय,लाखन सिंह भदौरिया और सौरभ समेत कई लोग मौके पर पहुंचे.

टॉर्चर करके हत्या का आरोप लगाया

परिजनों ने हनुमत विहार थाने की पुलिस और महिला प्रीति वर्मा पर टॉर्चर करके हत्या का आरोप लगाया है. थाने में शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया गया. बवाल बढ़ता देख एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला,एसीपी बाबू पुरवा संतोष सिंह और 10 थानों का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा. कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया गया.

Also Read: Gyanvapi Survey : विवाद अदालत के बाहर सुलझाने के लिए हिंदू संगठन ने बढ़ाए कदम, जानें, किस बात का है डर..
दर्ज हुई दारोगा और महिला पर एफआईआर

हनुमंत विहार चौकी इंचार्ज अशोक यादव और आरोपित महिला प्रीति वर्मा के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज हुई इसके बाद म्रतक के परिजन शांत हुए. दिनेश के पिता लाखन सिंह ने तीन अन्य के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई है.परिजन तब और भड़के जब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई जिसमें आरोपित प्रीति वर्मा चौकी के अंदर एक कुर्सी पर बैठी दिख रही है. परिजनों ने आरोप लगाया कि वह चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठी हुई है.इस फोटो के बाद भीड़ और भड़क गई और पुलिस पर महिला से मिलीभगत, भूमाफिया का साथ देने का आरोप लगाया.

Also Read: UP News : मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर के पास गिरी इमारत के मालिक के खिलाफ एफआईआर, कई मकानों को नोटिस जारी
सीसीटीवी फुटेज में नही हुई अभद्रता

ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि प्राथमिकी जांच में कैमरों की जो फीड मिली है उसके अनुसार मृतक से थाने में कोई अभद्रता नहीं की गई है. इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए मृतक का डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जाएगा. थाने की फुटेज कब्जे में ले ली गई है. किसी भी पुलिस कर्मी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel