22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : फतेहपुर सीकरी में रेलिंग टूटने से फ्रांस के पर्यटक नौ फीट नीचे गिरे, एक की मौत, मचा हड़कंप

विश्वधराेहरों में शामिल आगरा के फतेहपुर सीकरी का भ्रमण करने आए विदेशी पर्यटकों के दल के साथ हादसा हो गया. पर्यटक स्थल पर रैलिंग टूट जाने से नौ पर्यटक नौ फीट नीचे गिर गए. इसमें फ्रांस की एक महिला पर्यटक की मौत हो गई.

आगरा : फतेहपुर सीकरी में गुरुवार को एक विदेशी महिला पर्यटक रेलिंग से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला पर्यटक को स्मारक में आधे घंटे तक इलाज नहीं मिला.एंबुलेंस आने में भी करीब एक घंटा लग गया. गंभीर हालत में महिला पर्यटक को आगरा के एसएन इमरजेंसी रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

करीब 20 विदेशी पर्यटकों का दल जयपुर से आगरा के फतेहपुर सीकरी घूमने आया था फतेहपुर सीकरी में स्थित दीवाने खास की लकड़ी की रेलिंग के पास करीब पांच पर्यटक फोटोग्राफी करा रहे थे. इसी दौरान रैलिंग टूट गई . सभी पर्यटक नौ फीट नीचे गिर पड़े. रैलिंग टूटने से हुए इस हादसा में विदेशी महिला एस्मा गंभीर रूप से घायल हो गई.

45 मिनट तक एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची

इस घटना में बड़ी लापरवाही सामने आई जिसमें करीब 45 मिनट तक एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. गंभीर रूप से घायल विदेशी महिला पर्यटक को मौके पर प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल सका.उसको एंबुलेंस द्वारा एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि यहां से भी उसे आगरा के रेनबो हॉस्पिटल में ले जाया गया. निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी पर्यटक को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के पति भी साथ में हैं.

सरकारी अस्पताल में मृत घोषित किया तो लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे

हादसा में विदेशी महिला की मौत की सूचना के बाद आगरा के जिलाधिकारी भानु गोस्वामी रेनबो हॉस्पिटल में पहुंचे. जांच पड़ताल में जुट गए, उन्होंने कहा है कि इस घटना में जो भी लोग दोषी हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, घायल महिला को प्राथमिक उपचार क्यों नहीं मिला और एंबुलेंस देरी से क्यों पहुंची. इन सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel