24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: गोरखपुर की गोलघर रोड बनेगी मॉडल, सीएम ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम में 9 सड़कें शामिल

उत्तर प्रदेश में जो नगर निगम जितना ज्यादा कर बढ़ाएगा उसे उसी अनुपात में बजट दिया जाएगा. गोरखपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने कहा कि 10 मीटर से 45 मीटर तक की चौड़ाई वाली सड़कों के विकास के लिए कोई अलग से योजना नहीं है. इससे कम और ज्यादा के लिए अलग-अलग विभाग काम करते हैं.

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर शहर के गोलघर की सुंदरता बढ़ाने का काम जल्दी शुरू होगा. शास्त्री चौक से काली मंदिर की सड़क को भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डक्ट (पाइप और केवल डालने के लिए स्थान भी दिया जाएगा) बनाए जाएंगे. इस रोड पर गोलघर में खरीदारी करने वाले आने वाले लोगों की बैठने की भी व्यवस्था होगी. इस रोड की सुंदरीकरण का कार्य होगा, लेकिन इस रोड का चौड़ीकरण नहीं होना है. गोलघर की सड़कों की चौड़ीकरण को लेकर काफी दिनों से अफवाह फैली हुई थी. जिससे कई दिनों तक असमंजस की स्थिति बनी थी. यह कार्य मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम शहरी के तहत होना है.गोरखपुर महानगर के 9 सड़कों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस महत्वाकांक्षी योजना में शामिल किया गया है.सीएम ग्रिड्स शहरी योजना की शुरुआत प्रदेश के नगर निगमों में कर वसूली और कर बढ़ोतरी की प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही है. उत्तर प्रदेश में जो नगर निगम जितना ज्यादा कर बढ़ाएगा उसे उसी अनुपात में बजट दिया जाएगा. गोरखपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने कहा कि 10 मीटर से 45 मीटर तक की चौड़ाई वाली सड़कों के विकास के लिए कोई अलग से योजना नहीं है. इससे कम और ज्यादा के लिए अलग-अलग विभाग काम करते हैं.सीएम ग्रिड्स अर्बन इन्हीं सड़कों के लिए है.

महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि गोलघर को हम प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सड़क बनाएंगे. यह पूरे प्रदेश में मॉडल बनेगा. सड़क की चौड़ाई बढ़ाए बिना सुंदरीकरण होगा. व्यापारियों और खरीदारों को बेहतर माहौल मिलेगा. मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे. नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया की गोरखपुर महानगर की 9 सड़कों को मुख्यमंत्री ग्रिड्स अर्बन में शामिल किया जा रहा है. 9 सड़कों में सबसे पहले गोलघर की सड़क को बनाया जाएगा.इसका प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है. भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए सड़क पर काम कराए जाएंगे.

Also Read: UP News: बरेली के कई इलाकों में 12 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, कटौती से खफा उपभोक्ता कर रहे आंदोलन की तैयारी
कार्य और चयन के मानक

यह कार्य  होंगे

फुटपाथ,डक्ट, ग्रीन जोन, पार्किंग, सौर ऊर्जा आधारित पथ प्रकाश बिंदु, बस स्टॉप, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, सड़क सुरक्षा का पालन,साइकिल चालकों व दिव्यांग के लिए अनुकूल सड़क,डक्ट के माध्यम से पानी, बिजली, संचार, गैस,सीवर लाइन आदि की सुविधा. ताकि भविष्य में इस सड़क को कोई नुकसान ना पहुंचे.

यह है चयन का मानक 

सड़क की चौड़ाई,यातायात भार, जोड़ने वाली अन्य सड़क, महत्वपूर्ण चौराहे की सड़क, बने हुए 5 वर्ष हो चुके हैं. ज्यादा क्षतिग्रस्त सड़क, ऐसी सड़क जिसके गलत बनने के कारण हादसे हो रहे हो व जल भराव होता हो.


ये सड़कें भी होगी दुरुस्त

  • बेतियाहाता चौराहे से हनुमान मंदिर होते हुए मुंशी प्रेमचंद पार्क तक. लंबाई 1.3 किलोमीटर.

  • मातनहेलिया हाउस से दूरदर्शन होते हुए मेडिकल कॉलेज रोड राप्ती नगर. लंबाई 1 किलोमीटर.

  • गंगानगर चौराहे से शाहपुर थाना वह बस स्टेशन से मेडिकल कॉलेज रोड राप्ती नगर. लंबाई 1 किलोमीटर.

  • कौडिया मोड़ से सिधारीपुर होते हुए बंधे तक हॉट मिक्स प्लांट. लंबाई 3.612 किलोमीटर.

  • पोस्ट ऑफिस तिराहे से हरिओम नगर तिराहे से अंबेडकर नगर चौराहा होती हुई छात्र संघ चौराहे तक. लंबाई 1.4 किलोमीटर.

  • टाउन हॉल तिराहे से अग्रसेन तिराहा होते हुए जुबली चौक से एक मीनार मस्जिद तक. लंबाई 1.4 1 किलोमीटर.

  • कसया रोड ,नंदानगर पुलिस चौकी से आकाश बिहार गेट तक लंबाई 1 किलोमीटर.

  • स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहे से करीमनगर तिराहे तक लंबाई 1 किलोमीटर.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel