26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : बरेली में 23 से कार्तिक मेला में जुटेंगे लाखों श्रद्धालु , जानें – कब होगा मुख्य स्नान

बरेली की रामगंगा नदी के चौबारी घाट पर इस साल 23 नवंबर से कार्तिक मेले लगेगा. मुख्य स्नान 27 नवंबर को होगा. इस मेला में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. इसको लेकर प्रशासन पुलिस ने विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी हैं.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली की रामगंगा नदी के चौबारी घाट पर हर वर्ष आयोजित होने वाले कार्तिक (गंगा) मेले का 23 नवंबर से आगाज होगा.इसका मुख्य स्नान 27 नवंबर को होगा.इसमें लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी.इसको लेकर प्रशासन पुलिस ने विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी हैं.इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया जाएगा.कार्तिक मेला 23 से 30 नवंबर तक लगेगा.एकादशी के दिन 23 नवंबर को मेले का शुभारंभ होगा. डीएम रविंद्र कुमार ने मेला संपन्न कराने को 13 मेला प्रबंधकों की कमेटी नियुक्त की है.मेले का 16 लाख 50 हजार में ठेका हुआ है. डीएम ने आदेश जारी कर मेला प्रबंधक नियुक्त किए अमरजीत सिंह, जयवीर सिंह, संताेष सिंह, राम कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, सुशील कुमार सिंह, राज बहादुर, रमेश सिंह उर्फ गोकिल सिंह, प्रदीप पांडेय, सुखपाल सिंह, रंजीत सिंह,अवधेश सिंह, राजेश को निर्देश दिए हैं कि उक्त सभी प्रबंधकों को प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर जमा होने वाली धनराशि 16.50 लाख में से 75 प्रतिशत धनराशि इस कार्यालय के मेला खाता (अध्यक्ष चौबारी मेला) स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा कचहरी में 23 नवंबर से पहले जमा करा दें.मगर, बाकी धनराशि 27 नवंबर से पहले जमा करानी पड़ेगी.प्रबंधकों को दी गयी व्यवस्थाओं, एवं आय-व्यय की निगरानी उप मेला मजिस्ट्रेट/तहसीलदार सदर, और मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर के स्तर से की जाएगी.नियुक्त मेला प्रबंधकों के विरुद्ध कोई भी प्रतिकूल तथ्य, या कोई भी ऐसा कृत्य सामने आया.जिससे शांतिभंग की संभावना बनेगी, तो मेला प्रबंधकों की नियुक्ति निरस्त हाे जाएगी.इसके साथ मेला में जन सुरक्षा के दृष्टिगत झूले लगवाने के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड से एनओसी लेना भी अनिवार्य होगी.

Also Read: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को हाईकोर्ट ने मंजूरी दी, मंदिर के धन का नहीं होगा इस्तेमाल
सजने लगा मेला, मौत का कुआं भी लगा

शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले रामगंगा चौबारी का मेला सजने लगा है. मेले में बड़े-बड़े झूले लग गए हैं.मेले में मौत का कुआं का खेल भी लग गया है. सिल बट्टे,और बांस के उत्पाद भी पहुंच गए हैं.मंगलवार से रेत के ढेर पर तंबुओं का शहर भी बसना शुरू हो गया. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हाे, इसके लिए लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खंड अस्थाई सड़कों का निर्माण करा रहा है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel