23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में बेटी को पास कराने के लिए प्रिंसिपल पिता ने लीक कराया पेपर, STF ने दबोचा

UP News: सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में बेटी को पास कराने के लिए प्रिंसिपल पिता ने पेपर ही लीक करा दिया. इस मामले में एसटीएफ ने आरोपी पिता को दबोच लिया है. वहीं, अभ्यर्थिनी आकांक्षा द्विवेदी समेत चार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

UP News: एसटीएफ प्रयागराज ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का खुलासा किया है. इस मामले में एसटीएफ ने पेपर लीक कर सॉल्वर गैंग तक पहुंचने वाले डॉ. केएन काटजू इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रामनयन द्विवेदी और सहायक अध्यापक अशोक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही प्रिंसिपल के बेटे और बेटी समेत चार लोगों को तलाश कर रही है.

एसटीएफ के मुताबिक, एडेड जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक पद के लिए रविवार को हुई परीक्षा में प्रिंसिपल रामनयन द्विवेदी ने सहायक शिक्षक के जरिए पेपर का फोटो मोबाइल से खींचकर सॉल्वर गैंग को भेज दिया. इस संबंध में आरोपी अशोक तिवारी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह यह कह रहा है कि रविवार को सुबह नौ बजकर 37 मिनट पर पेपर क्लास में पहुंचा तो प्रिंसिपल राम नयन के कहने पर उसकी फोटो मोबाइल से खींच ली. उसके बाद उसने पेपर की फोटो प्रिंसिपल के बेटे और वाइस प्रिंसिपल को भेज दी.

Also Read: UP News: लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया पर सीनियर डीन ने लगाये गंभीर आरोप

एसटीएफ को आरोपी अशोक तिवारी ने बताया कि प्रिंसिपल रामनयन द्विवेदी की बेटी भी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी थी. आकांक्षा का सेंटर भारत स्काउट्स एंड गाइड इंटर कॉलेज में पड़ा था. जहां वह पेपर दे रही थी. बेटी की मदद के प्रिंसिपल ने बेटे के साथ मिलकर पर्चा लीक कराकर सॉल्वर गैंग के पास भिजवा दिया, जिससे वह अपनी बेटी आकांक्षा को सहायक परीक्षा में पास करा सके.

Also Read: UP News: कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- विधान परिषद के उपसभापति के लिए भी हो चुनाव

एसटीएफ ने इस मामले में प्रिंसिपल रामनयन द्विवेदी और सहायक अध्यापक अशोक तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अन्य चार अभियुक्तों आकाश खरे वाइस प्रिंसिपल डॉ. केएन काटजू इंटर कॉलेज कीडगंज, अनुग्रह उर्फ छोटू पुत्र रामनारायण द्विवेदी प्रिंसिपल, सॉल्वर वीरेंद्र कुमार और प्रिंसिपल की बेटी अभ्यर्थिनी आकांक्षा द्विवेदी की तलाश कर रही है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel