21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : बरेली में श्याम-रेनू का अनोखा पशु प्रेम, पालतू डॉग का धूमधाम से मनाया जन्मदिन, मेहमानों ने दिए गिफ्ट

एक दंपति ने अपने पालतू डॉग का जन्मदिन मनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बोहित गांव में पशु प्रेम का एक अनोखा नजारा पेश किया गया है.यहां के निसंतान दंपति ने अपने पालतू कुत्तों के एक वर्ष का होने पर केक काटकर रिश्तेदारों के साथ जन्मदिन मनाया.बच्चे और बड़ों का बर्थडे (जन्मदिन) तो अधिकतर लोग धूमधाम से मनाते हैं. एक दंपति ने अपने पालतू डॉग का जन्मदिन मनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बोहीत गांव निवासी श्याम बिहारी और उनकी पत्नी रेनू के कोई बच्चा नहीं है.

गिफ्ट लेकर पहुंचे रिश्तेदार

श्याम बिहारी और उनकी पत्नी रेनू ने पिछले वर्ष कुत्तों के दो बच्चों को लेकर पालना शुरू किया था. श्याम विहारी और रेनू ने अपने डॉग का नाम लालू, और भूरा रखा . अब दोनों डॉग लालू और भूरा एक वर्ष के होने पर इनका जन्मदिन का जश्न धूमधाम से मनाया. दंपत्ति ने केक काटने से लेकर पार्टी तक का आयोजन किया. पालतू डॉग की जन्मदिन पार्टी में रिश्तेदारों को भी आमंत्रित किया गया. जन्मदिन पार्टी में आने वाले मेहमानों ने लालू, और भूरा को गिफ्ट दिए. काफी खुशनुमा माहौल था.सबसे पहले रेनू ने लालू, और भूरा की आरती उतारी.वह अपने बच्चों की तरह उन्हें प्यार करती हैं.

Also Read: Explainer : solar energy वाले एक्सप्रेसवे से ऐसे बदल जाएगा बुन्देलखंड, जानें e-way से जुड़ी हर बात…
खेत पर जन्मे थे दोनों डॉग 

श्याम बिहारी, और रेनू ने बताया कि गांव में रहकर ही खेती करते हैं.उन्होंने बताया कि खेतों पर एक दिन एक फीमेल डॉग ने दोनों को जन्म दिया था.इसके बाद दोनों को अपने घर ले आएं.घर लाकर दोनों कुत्तों का नामकरण किया था.लालू, और भूरा का एक वर्ष पूरा होने पर उसका जन्मदिन मनाया. रेनू ने बताया कि उसका पूरा परिवार और आसपास के लोग दोनों डॉग को बहुत प्यार करते हैं.लालू और भूरा उन सभी के लिये बहुत लकी हैं. इसलिए उसके जन्मदिन पर दिल खोलकर खर्च किया. रिश्तेदारों को आमंत्रित किया है, लोगों को आमंत्रित कर केक काटकर खिलाया गया. रेनू के पति श्याम विहारी ने कहा कि उन्होंने दोनों डॉग के जन्मदिन को लेकर पहले से तैयारी की थी. सभी के सहयोग से जन्मदिन धूमधाम तरीके से मनाया गया.दोनों लालू और भूरा को अपने बच्चे की तरह प्यार देते हैं.

लालू, और भूरा के नाम करेंगे जायदाद

श्याम विहारी और रेनू के कोई औलाद (बच्चा) नहीं है.वह निःसंतान हैं. दोनों डॉग को ही अपनी संतान मानते हैं.उन्होंने बताया कि लालू, और भूरा दोनों को वह अपनी औलाद की तरह मानते हैं.परिवार के और रिश्तेदार जायदाद (संपत्ति) पर बुरी नजर रखते हैं इस लिए हम अपनी जायदाद लालू और भूरा के नाम करेंगे. श्याम विहारी कहते हैं कि यह दोनों भैरो बाबा हैं. इनका हमने जन्मदिन अपनी हैसियत के हिसाब से मनाया. मगर अगले वर्ष हम और अच्छे से दोनों का जन्मदिन मनाएंगे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel