24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : कानपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच अचानक दौड़ने लगे घोड़े, मची अफरातफरी

स्टेशन के एक छोर से घुसे घोड़े एग्जिट से यात्रियों की तरह बाहर निकले और मेटल डिटेक्टर गेट से स्टेशन से बाहर चले गए .घोड़े को भगाने के लिए रेलवे के कर्मचारियों ने उनके पीछे दौड़ लगाई.

Kanpur : कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में अचानक से प्लेटफार्म नम्बर 1 में दो घोड़े पहुच गए.यात्रियों से भरे प्लेटफार्म में अचानक पहुचे घोड़ो से स्टेशन में अफरातफरी मच गई.यात्री प्लेटफार्म में इधर से उधर भागने लगे. स्टेशन के एक छोर से घुसे घोड़े एग्जिट से यात्रियों की तरह बाहर निकले और मेटल डिटेक्टर गेट से स्टेशन से बाहर चले गए .घोड़े को भगाने के लिए रेलवे के कर्मचारियों ने उनके पीछे दौड़ लगाई. काफी मशक्कत के बाद घोड़ो को स्टेशन से भगाया गया. सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म में घोड़े की दौड़ लगाने का वीडियो वायरल हो गया.

Also Read: सुपरस्टार रजनीकांत ने अयोध्या पहुंचकर ‘ रामलला ‘ के दर्शन किए , सीएम योगी के बाद अखिलेश यादव से भी मुलाकात
मेटल डिटेक्टर मशीन से गुजरे

दरअसल, शनिवार रात कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर दो घोड़े आ गए. कोई उनको रोकने वाला नहीं था. 10 मिनट तक प्लेटफार्म पर घोड़े दौड़ते रहे. फिर जब रेलवे के अफसरों ने उन्हें दौड़ाकर भगाया तो वह बड़े आराम से दोनों मेटल डिटेक्टर मशीन से गुजरते हुए एग्जिट गेट से बाहर हो गए.

स्टेशन पर घूमते हैं आवारा जानवर

बता दे कि कुछ दिन पहले सेंट्रल स्टेशन पर आवारा साड़ और कुत्तों का आतंक देखने को मिला था.स्टेशन पर साड़ और कुत्तों के आतंक से करीब 1 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा था. पिछले दिनों आवारा जानवर से यात्री भी कई घायल हो चुके है. जिनको वहां पर मौजूद यात्रियों ने बचाया था. लेकिन, इसके बाद भी जिम्मेदार स्टेशन पर सुध लेने को तैयार नहीं है.

Also Read: UP News : भोजपुरी अभिनेता ‘निरहुआ’ ’42 बलिया विद्रोह ‘ पर फिल्म बनाएंगे, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

वहीं, अब सेंट्रल स्टेशन में यात्रियों के बीच प्लेटफॉर्म में घोड़ों की घुड़दौड़ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर कानपुर सेंट्रल स्टेशन की व्यवस्था और सिक्योरिटी पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 में लॉन्ग रूट की वीआईपी गाड़ियां आती हैं. जब इस प्लेटफॉर्म में ऐसी घटना देखने को मिल सकती है तो बाकी प्लेटफॉर्म का क्या हाल होता होगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel