22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : पैसे के लिए चाचा ने 10 वर्षीय मासूम का किया अपहरण , हाथ- पैर बांधकर नदी के किनारे फेंका, मौत

रिश्ते के चाचा ने फिरौती के लिए 10 साल के एक बच्चे की हत्या कर दी. स्कूल से लौटते समय बच्चे को चॉकलेट दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया

गोरखपुर . रिश्ते के चाचा ने फिरौती के लिए 10 साल के एक बच्चे की हत्या कर दी. स्कूल से लौटते समय बच्चे को चॉकलेट दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया. इसके बाद उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर नदी किनारे फेंक दिया. पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र का है.बताते चलें हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गोरहडीह निवासी सत्यनारायण सिंह गोरखपुर के गीडा स्थित एक फैक्टरी में काम करते हैं. उनका एक रिश्तेदार राम सिंह भी उनके साथ उसी फैक्ट्री में काम करता है. सत्य नारायण सिंह ने ही राम सिंह की नौकरी लगवाई थी. बुधवार को रोजाना की तरह सत्यनारायण सिंह ड्यूटी पर चला गया. रामसिंह ड्यूटी न जाकर घर पर ही था.उसने सत्यनारायण सिंह के बेटे आयुष के अपहरण की योजना बनाई और छुट्टी के समय आयुष के स्कूल पहुंच गया. आयुष को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया.

चॉकलेट दिलाने के बहाने किया अपहरण

आरोपी चाचा राम सिंह आयुष को लेकर कटाइटीकर पुल के पास पहुंचा. वहां राम सिंह ने आयुष के हाथ-पैर बांध कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. उसे नदी के किनारे फेंक दिया. उधर घर पर काफी देर तक आयुष नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसे तलाशना शुरू कर दिए.आयुष के साथ पढ़ने वाले बच्चों से भी घर के लोगों ने संपर्क किया. बच्चों ने बताया कि राम सिंह आयुष को चॉकलेट दिलाने के लिए अपने साथ बाइक से ले गया है. परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने राम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद मामला खुल कर सामने आया. राम सिंह के निशानदेही पर पुलिस ने आयुष को गंभीर हालत में नदी के किनारे से बरामद किया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. काफी देर तक राम सिंह पुलिस को भी गुमराह किया लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और सारे जुल्म को कबूला .उसने यह भी बताया कि उसने आयुष के परिवार से फिरौती वसूलने के लिए उसका अपहरण किया था.

एसपी बोले, आरोपी चाचा को जेल भेजा

इस मामले में एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरहडीह गांव निवासी 10 वर्षीय आयुष अपने स्कूल से वापस घर आ रहा था. अचानक गायब हो गया. घरवालों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला. उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी.पुलिस ने नामजद व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद उसने पूरी घटना की जानकारी दी. गंभीर हालत में आयुष को अस्पताल में भर्ती कराया. बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे उसने दम तोड़ दिया.पुलिस ने अभियुक्त राम सिंह को गिरफ्तार कर आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे ने न्यायालय के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.उन्होंने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर आगे की कठोर कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel