23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी नगर निकाय चुनाव: कानपुर में 13 महापौर और 851 पार्षद लड़ेंगे चुनाव, 107 प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस

कानपुरः नाम वापसी के दिन सबसे ज्यादा नगर निगम के 110 वार्डो में खड़े पार्टी से रूठे हुए प्रत्याशियों को मनाने का दौर चला. अपनों को मनाने में सपा, बीजेपी और कांग्रेस सफल भी रही. नगर निगम में कुल 90 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया. जिसमें निर्दलीय और पार्टी के भी प्रत्याशी शामिल है.

यूपी निकाय चुनावः उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. कानपुर नगर निगम में महापौर पद का चुनाव लड़ने वाले सभी 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. किसी ने भी इन पदों में नाम वापसी के दिन पर्चा वापस नहीं लिया है. इसी तरह अन्य निकाय के अन्य पदों में कुल 107 लोगों ने पर्चा वापस लिया है. जिसमें सपा, भाजपा, AIMIM समेत कुल 107 प्रत्याशी शामिल हैं. अब कानपुर नगर में कुल 1168 प्रत्याशी मैदान में है. सबसे ज्यादा नगर निगम के पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है. कुल 90 पार्षद प्रत्याशी ऐसे है, जिन्होंने नामांकन वापस लिया है.

नगर निगम में चल रहे रूठों को मनाने का दौर

दरअसल नाम वापसी के दिन सबसे ज्यादा नगर निगम के 110 वार्डो में खड़े पार्टी से रूठे हुए प्रत्याशियों को मनाने का दौर चला. अपनों को मनाने में सपा, बीजेपी और कांग्रेस सफल भी रही. नगर निगम में कुल 90 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया. जिसमें निर्दलीय और पार्टी के भी प्रत्याशी शामिल है.

चार-चार पार्षद प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस

बता दें कि नगर निगम के वार्ड 30 और 73 से सर्वाधिक चार-चार पार्षद प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए. भाजपा से बागी होकर निर्दलीय नामांकन कराने वाली निवर्तमान पार्षद नमिता कनौजिया, शिवशंकर सैनी, पूर्व पार्षद वीरेंद्र कुमार शर्मा और कांग्रेस की नमिता कनौजिया ने नाम वापस ले लिया. वहीं वार्ड 95 से सपा पार्षद प्रत्याशी सीतांजलि और वार्ड 73 से एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद सादिक ने नाम वापस ले लिया.

नगर पालिका में भी नाम हुए वापस

नगर निकाय चुनाव में नाम वापसी के दिन बिल्हौर नगर पालिका परिषद से भाजपा वार्ड 15 सदस्य प्रत्याशी अर्जुन दिवाकर ने भी कदम पीछे खींच लिए. नगर पालिका परिषद बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए दो निर्दलीय सुमित कुमार, अमित कुमार, नगर पालिका परिषद घाटमपुर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करा चुकी सुधा और नगर पंचायत शिवराजपुर में निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी ने नाम वापस लिया है. जिसकी पुष्टि उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने की है.

Also Read: Kanpur: रियल लाइफ में करना है भूतों से सामना, तो आ जाइए कानपुर, रात छोड़िए दिन में हंसती हैं बुरी आत्माएं
मैदान में प्रत्याशी

नगर निगम कानपुर में महापौर पद पर 13 और पार्षद के लिए 851प्रत्याशी मैदान में है. इसी तरह नगर पालिका परिषद बिल्हौर में अध्यक्ष पद पर 18 और सदस्य 68, नगर पालिका परिषद घाटमपुर में अध्यक्ष 06 और सदस्य 96, नगर पंचायत शिवराजपुर में अध्यक्ष पद पर 19 और सदस्य 51, नगर पंचायत बिठूर में अध्यक्ष 08 और सदस्य में 38 प्रत्याशी मैदान में चुनाव लड़ रहे हैं.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel