23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी टी20 लीग का पहला ही सीजन फ्लॉप, ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में नहीं पहुंच रहे दर्शक, जानें क्या है वजह

यूपी टी20 लीग के पहले सीजन का 30 अगस्त को आगाज हुआ. ओपनिंग सेरेमनी में फिल्मी सितारे भी ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों का आनंद बढ़ाने के लिए पहुंचे. टी 20 लीग लगातार 11 दिन से चल रही है. मैदान में खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. लेकिन, स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी नहीं है.

UP T20 League 2023: कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में यूपी टी 20 (UP T20 League) लीग तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक दर्शकों की भीड़ जुटाने में असफल साबित हुई है. पहले माना जा रहा था कि लीग के रफ्तार पकड़ने के साथ स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा नजर आएगा. लेकिन, 30 अगस्त से लीग के आगाज के साथ इतना समय गुजर जाने के बाद भी स्टेडियम खाली है.

मुफ्त में भी मैच देखने नहीं पहुंच रहे दर्शक

यूपी टी20 लीग के पहले सीजन का 30 अगस्त को आगाज हुआ. ओपनिंग सेरेमनी में फिल्मी सितारे भी ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों का आनंद बढ़ाने के लिए पहुंचे. टी 20 लीग लगातार 11 दिन से चल रही है. प्रतिदिन दो मैच ग्रीनपार्क में खेले जा रहे हैं. मैदान में खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. लेकिन, स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी नहीं हो पा रही है.

यूपीसीए ने पहले दिन के बाद से ही सभी मैचों की टिकट को फ्री कर दिया. ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट फ्री मिल रहे हैं. वहीं स्टॉल लगाकर भी टिकट बांटे जा रहे हैं. इसके बाद भी लीग में दर्शक नहीं पहुंच रहे हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले I-N-D-I-A को मिली संजीवनी, भाजपा से यहां हुई चूक, अखिलेश यादव बोले- प्रयोग हुआ सफल
पहला सीजन ही हो रहा फ्लॉप

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला काफी प्रयास के बाद यूपी में टी20 लीग को लॉन्च कर पाए हैं. लेकिन, उनके इस सपने को यूपीसीए के अधिकारी पलीता लगाते हुए दिख रहे हैं. यूपी टी20 लीग का पहला सीजन कानपुर के ग्रीनपार्क में हो रहा है. पहले सीजन में प्रदेश की 6 टीमें खेल रही हैं. यहां पर सभी मुकाबले काफी दिलचस्प हो रहे हैं. लेकिन, इन मुकाबलों में दर्शकों की गैरमौजूदगी कहीं न कहीं खिलाड़ियों के मनोबल को कमजोर कर रही है.

Undefined
यूपी टी20 लीग का पहला ही सीजन फ्लॉप, ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में नहीं पहुंच रहे दर्शक, जानें क्या है वजह 3

दर्शकों की मौजूदगी का न होने का जिम्मेदार खुद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) है. दरअसल यूपीसीए खुद ही नहीं चाह रहा है कि यूपी टी20 लीग का पहला सीजन हिट हो सके. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यूपीसीए के स्तर पर यूपी टी20 लीग को प्रमोट करने के प्रयास नजर नहीं आ रहे हैं.

फ्लॉप होने की यह है मुख्य वजह

बतातें चलें कि ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में चल रही यूपी टी20 लीग में दर्शकों के नहीं पहुंचने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यूपीसीए ने जिस ऑनलाइन टिकट बिक्री कंपनी से करार किया है. वहां के टिकट पर दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है. इसके साथ ही यूपीसीए के द्वारा टिकटों का वितरण भी नहीं किया जा रहा है, जबकि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लीग के दूसरे दिन से ही टिकटों को नि:शुल्क करते हुए क्रिकेट प्रेमियों की एंट्री फ्री कर दी थी.

वापस लौटाए जा रहे ऑनलाइन टिकट लेकर पहुंचे दर्शक

इसके बाद जब यह आदेश हुआ तो कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने यूपीसीए को चिट्ठी लिखकर फ्री एंट्री की जगह टिकट व पास देने के लिए कहा था. इसके बाद से यूपीसीए कुछ ही स्टॉल पर पास का वितरण कर रहा है. काउंटर पर भी चेहरा देखकर कर्मचारी दर्शकों को पास दे रहे हैं. वहीं लीग के 11वें दिन स्टेडियम के 6 नम्बर गेट पर ऑनलाइन टिकट लेकर पहुंचे दर्शकों को लौटा दिया गया. उनसे कहा गया कि पास लेकर आइए तभी प्रवेश मिलेगा. उधर जब इस मामले में यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी से फोन पर संपर्क सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel