24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: कानपुर की सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने घोषित किया प्रत्याशी, चला यह दांव

BJP Candidate second list 2022: कानपुर की सभी 10 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. अधिकांश सीट पर पुराने प्रत्याशी पर ही दांव लगाया गया है.

UP BJP Candidate Second list 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को दूसरी लिस्ट जारी की. पहले और दूसरे चरण में जहां बीजेपी ने सीटिंग विधायकों का टिकट काटने की गलती की थी, वहीं तीसरे चरण की सीटों पर ऐसा नहीं किया है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कानपुर की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है.

कैंट से रघुनंदन सिंह भदौरिया को टिकट

बीजेपी ने कानपुर की 10 विधानसभा सीट पर पुराने विधायक और प्रत्याशियों पर फिर से दांव लगाया है. कानपुर की कैंट विधानसभा से 2012 में विधायक रहे रघुनंदन सिंह भदौरिया को टिकट दिया है. हालांकि 2017 में कैंट से कांग्रेस के सुहैल अख्तर विधायक चुने गए थे.

Also Read: SP ने एक बार फिर से पुराने प्रत्याशियों पर लगाया दांव, कानपुर के इन 4 सीटों पर घोषित किये उम्मीदवार
महाराजपुर से सतीश महाना को टिकट 

महाराजपुर से सतीश महाना को बीजेपी ने एक बार फिर टिकट दिया है. वर्तमान में सतीश महाना योगी कैबिनेट में औद्योगिक विकास मंत्री भी है. वहीं, किदवई नगर से महेश त्रिवेदी, घाटमपुर से उपेंद्र पासवान, गोविन्द नगर से सुरेंद्र मैथानी और बिठूर विधानसभा से अभिजीत सिंह सांगा को टिकट दिया गया है.

Also Read: UP Election 2022: अदिति सिंह और नीलिमा कटियार समेत 15 महिलाओं को बीजेपी ने दिया टिकट, देखें पूरी लिस्ट
बिल्हौर से राहुल बच्चा को टिकट

बिल्हौर विधानसभा से बीजेपी ने नए प्रत्याशी राहुल बच्चा को टिकट दिया गया है. वहीं, आर्य नगर और सीसामऊ के पूर्व प्रत्याशियों के क्षेत्र आपस में बदल दिए हैं. सीसामऊ से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई और आर्य नगर से सुरेश अवस्थी को टिकट दिया है.

कल्यानपुर से नीलिमा कटियार को टिकट

कल्यानपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर नीलिमा कटियार को टिकट दिया गया है. वर्तमान में वह विधायक और योगी कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं.

Also Read: BJP Candidate Second list: बीजेपी की दूसरी सूची जारी, अदिति सिंह को रायबरेली से मिला टिकट
कानपुर में तीसरे चरण में होगा मतदान

बता दें कि कानपुर में तीसरे चरण में चुनाव होगा. नामांकन 25 जनवरी से शुरू होगा. मतदान 20 फरवरी को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी. यूपी विधानसभा चुनाव सात चरणों सम्पन्न होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी जबकि अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel