21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Upcoming Movies In June: सम्राट पृथ्वीराज से लेकर जुग-जुग जियो तक, ये मूवी सिनेमाघरों में मचाएगी धूम

जून में कई अच्छी मूवीज रिलीज हो रही है. सबसे पहले 3 जून को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार औऱ मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हो रही है. साथ ही कमल हासन की तमिल फिल्म विक्रम भी 3 इस दिन रिलीज होगी.

Upcoming Movies in june: इस महीने जून में कई बड़े बजट की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह स तैयार है. इसकी शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से होगी, जो 3 जून को रिलीज हो रही है. इसके अलावा इस महीने जुग-जुग जियो, निकम्मा, मेजर शामिल है. चलिए आपको पूरी लिस्ट बताते है.

Samrat Prithviraj

3 जून को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार औऱ मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज हो रही है. एक्टर फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है. इसमें सोनू सूद और संजय दत्त भी अहम किरदार में है.

Vikram

कमल हासन की तमिल फिल्म विक्रम भी 3 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में विजय सेतुपति भी महत्वपूर्ण रोल करते दिखेंगे. बता दें कि चार बाद कमल बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है.

Major

‘मेजर’ 26/11 के शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर ये फिल्म बेस्ड है. अदिवी शेष, सई मांजरेकर, शोभिता और प्रकाश राज अहम रोल में है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. हिन्दी के अलावा फिल्म तेलुगू में रिलीज किया जाएगा.

Also Read: Samrat Prithviraj: बाबा काशी विश्वनाथ के दर पर पहुंचे अक्षय कुमार, एक्टर ने गंगा में लगाई डुबकी, VIDEO

Janhit Mein Jaari

नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी 10 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन में एक्ट्रेस लगी हुई है. नुसरत इसमें एक सेल्सगर्ल बनी है, जो कन्डोम बेचने का काम करती है. सामाजिक मुद्दे पर बनी ये फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Nikamma

शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेटिया की फिल्म निकम्मा 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और इसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. फिल्म का निर्देशन और निर्माण सब्बीर खान ने किया है.

Khuda Haafiz: Chapter II

विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज: चैप्टर II, 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म फारुक कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित है.

Jug jugg Jeeyo

वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसमें मनीष पॉल, अनिल कपूर और नीतू कपूर भी हैं. ये एक पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है और इसमें दर्शक फैमिली वैल्यूज, इमोशन, प्यार सब देख पाएंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel