25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Annual Exam Calendar 2024: यूपीएससी का एग्जाम कैलेंडर जारी, यहां देखें कब होंगी परीक्षाएं

UPSC Annual Exam Calendar 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

UPSC Annual Exam Calendar 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2024 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. सीएसई 2024, आईएफएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 आदि के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साल 2024 के लिए एनुअल एग्जामिनेशन शेड्यूल (UPSC Annual Examination Schedule) जारी किया है. एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 26 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी, जबकि इसका नोटिफिकेशन को 14 फरवरी, 2024 को जारी किया जाएगा. वहीं इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 मार्च, 2024 है.

UPSC का जरूरी नोटिस

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अन्य यूपीएससी भर्ती के लिए परीक्षा तिथियों, अधिसूचना तिथि और आवेदन तिथि के लिए पूरा कैलेंडर देखें. सभी को ध्यान रखना चाहिए कि इन तिथियों को किसी भी परिस्थिति में बदला जा सकता है. अभी तक ये निर्धारित तिथियां हैं.

UPSC Exam Calendar 2024 ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद एग्जामिनेशन टैब पर क्लिक करें.

  • कैलेंडर अनुभाग का चयन करें और ‘वार्षिक कैलेंडर 2024’ पर क्लिक करें.

  • पूरा शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब इसे डाउनलोड करें और एक प्रति अपने पास रखें.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel