22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSSSC PET revised Answer Key 2023: यूपी पीईटी की संशोधित आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

UPSSSC PET revised Answer Key 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर कई समूह B और C पदों की भर्ती के लिए UPSSSC प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) आंसर की 2023 जारी कर दी है.

UPSSSC PET revised Answer Key 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2023) की संशोधित या अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है.उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जा सकते हैं और सभी परीक्षा दिनों और पालियों की उत्तर कुंजी देख सकते हैं.

Also Read: Chandigarh JBT Recruitment 2024: शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया

UPSSSC PET Result 2023: कभी भी जारी हो सकते हैं नतीजे

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अब पीईटी परीक्षा के नतीजे किसी भी वक्त घोषित हो सकते हैं.संभावना तो यह भी जताई जा रही है कि आज या फिर किसी भी पल जारी कर सकता है.हालांकि सटीक अपडेट के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाकर जांच करनी चाहिए.

UPSSSC PET Result 2023: अक्टूबर में हुई थी यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया गया था.यह परीक्षा अक्टूबर में 28 और 29 तारीख को कंडक्ट कराई गई थी.

UPSSSC PET परीक्षा तिथियां

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 07-परीक्षा 2023 प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) की लिखित परीक्षा 28 और 29 अक्तूबर 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. यूपीएसएसएससी ने 06 नवंबर 2023 को आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर सभी पालियों के लिए यूपीएसएसएससी पीईटी उत्तर कुंजी 2023 जारी की थी. इसके साथ ही उम्मीदवारों को 15 नवंबर 2023 तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति उठाने का मौका दिया गया था. आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों से प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपये का शुल्क लिया गया था.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel