26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद मंडल के चिचाकी स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेंगी ये ट्रेनें, उर्स को लेकर अस्थायी ठहराव की मिली है अनुमति

हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस धनबाद मंडल के चिचाकी स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी. अस्थायी ठहराव को लेकर ये आदेश 26 फरवरी से 7 मार्च तक प्रभावी रहेगा. इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है.

धनबाद, वेंकटेश शर्मा. उर्स को लेकर धनबाद मंडल के चिचाकी रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को अस्थायी ठहराव की अनुमति दी गयी है. इस स्टेशन पर 2 मिनट के ठहराव दिया गया है. हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस चिचाकी स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी. अस्थायी ठहराव को लेकर ये आदेश 26 फरवरी से 7 मार्च तक प्रभावी रहेगा. इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है.

उर्स को लेकर अस्थायी ठहराव की मिली अनुमति

उर्स को देखते हुए 26 फरवरी से 7 मार्च तक धनबाद मंडल के चिचाकी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के अस्थायी ठहराव की इजाजत दी गयी है. ट्रेन संख्या 18626/18625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, 13151/13152 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 13307/13308 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस को चिचाकी स्टेशन पर केवल उर्स उत्सव के लिए दो मिनट के लिए अस्थायी ठहराव की अनुमति दी गयी है. ट्रेनों का अस्थायी ठहराव 26.02.23 से 07.03.23 तक प्रभावी रहेगा.

Also Read: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन से मिले विधायक दशरथ गागराई, स्वास्थ्य सहियाओं को स्थायी मानदेय के लिए सौंपा ज्ञापन

ये है डिटेल्स

जिन ट्रेनों को 26 फरवरी से 7 मार्च तक धनबाद मंडल के चिचाकी रेलवे स्टेशन पर ठहराव की अनुमति दी गयी है. वे इस प्रकार हैं–

1. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस, स्टेशन- चिचाकी, आगमन-16:17, प्रस्थान-16:19

2. 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, स्टेशन- चिचाकी, आगमन-10:12, प्रस्थान-10:14

3. 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस, स्टेशन- चिचाकी, आगमन-18:04, प्रस्थान-18:06

4. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, स्टेशन- चिचाकी, आगमन-08:43, प्रस्थान-08:45

5. 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस, स्टेशन- चिचाकी, आगमन-22:50, प्रस्थान-22:52

6. 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस, स्टेशन- चिचाकी, आगमन-03:04, प्रस्थान-03:06

Also Read: झारखंड : पलामू प्रमंडल के बेतला नेशनल पार्क मोड़ पर 11 फरवरी से लगेगा राजकीय मेला, ये है तैयारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel