22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : साहिबगंज में उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, बोले- क्षेत्रीय पार्टी को पनपना देश के लिए घातक

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह संताल परगना के दौरे पर हैं. साहिबगंज आये मंत्री ने क्षेत्रीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका पनपना देश के लिए घातक है. उन्होंने क्षेत्रीय पार्टियों से बचने की सलाह दी है.

साहिबगंज, अमित सिंह : झारखंड दौरे पर आये उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह गुरुवार को साहिबगंज में थे. पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी के आने से राज्य का विनाश होता है. साथ ही क्षेत्रीय पार्टी राज्य में भ्रष्टाचार और वंशवाद को बढ़ावा देती है. कहा कि देश की 125 करोड़ जनता पीएम मोदी के साथ है. देश के अंदर देवतुलय भाजपा कार्यकर्ता है. देवतुल्य कार्यकर्ता और जनता के दम पर ही केंद्र में 2024 में भी पूर्ण बहुमत का सरकार बनाएंगे.

मोदी सरकार के नौ वर्षों का कार्यकाल बेमिसाल

केंद्र सरकार के नौ वर्षों के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नौ वर्षों का कार्यकाल सबसे बेमिसाल रहा है. नौ वर्षों में गरीबों व दलितों का कल्याण हुआ. राष्ट्र के प्रति अपनत्व का भावना जागृत हुआ है. वहीं, विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में ट्रेन की सीट तक उजड़ जाती थी, लेकिन बीते नौ साल में देशवासी इसे राष्ट्र की संपति मानते हैं. स्वच्छ भारत जन सामान्य का आंदोलन बन गया है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव के गरीब, किसान, महिलाओं के लिए शौचालय बनी, गंदगी दूर भागा, गांव स्वच्छ हुआ. 48 करोड़ लोगों को बैंक से जोड़ा गया. जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ अब सीधा बैंक एकाउंट में लाभुक को शत-प्रतिशत आ रहा है. मुद्रा लोन से लाभ मिल रहा है.

आदिवासी व दलित वर्ग को मिला सम्मान

यूपी के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आदिवासी व दलित वर्ग को सम्मान देते हुए सर्वोच्च सीट पर बिठाने का कार्य किया. भगवान बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं, विदेशों में भारत का सम्मान केंद्र की मोदी सरकार ने बढ़ाया. जिसके कारण विदेशों में भारत का जयकार हो रहा है. जाति और धर्म से ऊपर उठकर केंद्र की मोदी सरकार ने नौ वर्षों में कार्य किया. एयर स्ट्राइक ओर सर्जिकल स्ट्राइक किया. जिससे नौ साल में एक भी आतंकी हमला देश में नही हुआ है. आतंकी और आतंकवादी को पनाह देने वाला एवं आतंकियों को पैदा करने वाला देश भारत से कांप रहा है. जम्मू, कश्मीर, श्रीनगर अब तेजी से विकास की राह पर चल रहा है.

Also Read: झारखंड : गंगा दशहरा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना, जय मां गंगे के लगाये जयकारे

केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कोरिडोर, भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. देश भर में अब तक 12 करोड़ लोगों के घर में नल से जल पहुंचाया गया है. पहाड़ों में रहने वाले लोगों को भी नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य चल रहा है. आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों लोगों का मुफ्त इलाज हुआ. केंद्र की मोदी सरकार देश भर में मेडिकल कॉलेज, एम्स, इंजीनियरिंग कॉलेज बनवा रही. दुनिया को योग सीखा रही है. देश में डिजिटल पेमेंट से लोग जुड़ रहे हैं. अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है. गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य मोदी सरकार ने किया है. आगे भी गरीबों का कल्याण करने और सीमा को पूरी तरह से सुरक्षित रखने का प्लान है. मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदरश यादव, भाजपा प्रवक्ता सरोज सिंह, लोकसभा संयोजक बबलू भगत, पूर्व विधायक ताला मरांडी,रामानंद साह, अनंत सिन्हा, कुशमाकर तिवारी, अनंत सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार,मनोज यादव,विनोद चौधरी,अनंत सिंहा, सुनील यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel