23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: गाजियाबाद में प्रदूषित पानी पीने से 38 बच्चे बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये जानकारी

Uttar Pradesh News : गाजियाबाद के डिप्टी सीएमओ डॉ. जीपी माथुर ने बताया कि, "गोल्फ लिंक सोसायटी से शिकायत मिलने के बाद हमने डॉक्टरों की एक टीम को सोसायटी में भेजा. यहां 38 बच्चे, 13 महिलाएं, 5 वरिष्ठ नागरिक और 3 वयस्कों को उल्टी, दस्त और पेट की समस्या थी.

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad News) की एक सोसाइटी में प्रदूषित पानी पीने से कई लोगों के बीमार होने की खबर है. यहां दूषित पानी पीने से 59 लोग बीमार पड़ गए. यह घटना एनएच 24 स्थित गोल्फ लिंक सोसाइटी (Golf Links Society) की है. एनएच-9 से सटी लैंडक्रॉफ्ट की गोल्फ लिंक सोसायटी में दूषित पानी पीने से बुधवार सुबह 38 बच्चों के साथ 59 लोग बीमार हो गए. बच्चों के साथ बड़ों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त के बाद बुखार की शिकायत मिलने पर प्रशासन भी हरकत में आया. सोसायटी पहुंची स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों ने जांच शुरू की.

गाजियाबाद के डिप्टी सीएमओ डॉ. जीपी माथुर ने बताया कि, “गोल्फ लिंक सोसायटी से शिकायत मिलने के बाद हमने डॉक्टरों की एक टीम को सोसायटी में भेजा. यहां 38 बच्चे, 13 महिलाएं, 5 वरिष्ठ नागरिक और 3 वयस्कों को उल्टी, दस्त और पेट की समस्या थी. इन सभी का इलाज किया गया. इनमें से कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं था.” टीम की ओर से पानी के लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट 48 घंटे के अंदर आने की बात कही जा रही.

Also Read: Bareilly News: बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौ-तस्करी के 25 आरोपियों पर लगाया गुंडा एक्ट

स्वास्थ्य विभाग का भी यह ही कहना है प्राथमिक स्तर पर हुई जांच में पानी की कमी से परेशानी होना सामने आया है। सभी बच्चों के सेहत में सुधार है, किसी को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी. विभाग ने पानी की जांच करने के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ओ ने बताया कि, ”सोसायटी से हमने 8 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. आने वाले 2 दिनों में अगर ऐसी घटना होती है तो वहां दो दिनों के लिए दो कैंप लगाने और पानी का सैंपल लेने का आदेश दिया है.”

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel