28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railways News : कई सुविधाओं के साथ पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत,180 किमी प्रति घंटे होगी रफ्तार…

हालांकि ट्रैक कवर्ड न होने से फ़िलहाल इसकी गति 130 किमीप्रति घंटे ही रहेगी. परिचालन, सिग्नलिंग से लेकर कैरिज एंड वैगन अनुभाग भी सतर्क हो गया है.

कानपुर. दिल्ली से वाराणसी को चलने वाली वंदे भारत सुपर फ़ास्ट ट्रेन (22435-22436 ) सोमवार यानी आज से विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होकर पटरी पर दौड़ेगी.गुरुवार को छोड़कर यह सप्ताह में 6 दिन चलेगी . दिल्ली हावड़ा रुट की यह पहली ट्रेन होगी जो 180 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से पटरी पर दौड़ेगी. हालांकि ट्रैक कवर्ड न होने से फ़िलहाल इसकी गति 130 किमीप्रति घंटे ही रहेगी. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि नई वंदेभारत एक्सप्रेस के संचालन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परिचालन, सिग्नलिंग से लेकर कैरिज एंड वैगन अनुभाग भी सतर्क हो गया है.

दिल्ली से कानपुर का सफर साढ़े तीन घंटे में

रेलवे के अफसरों का कहना है कि तीन महीने बाद वंदे भारत की गति में इजाफा होगा. फिर इस ट्रेन की रफ्तार अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा हो जाएगी. इसके बाद जून से यह ट्रेन कानपुर से दिल्ली का सफर साढ़े तीन घंटे में पूरा कराएगी. कानपुर से प्रयागराज की दूरी पौने दो घंटे में तय करेगी. फिलहाल दिल्ली से कानपुर आने में 248 मिनट लगते हैं.वहीं कानपुर सेंट्रल के एसीएम संतोष त्रिपाठी का कहना है कि दिल्ली-हावड़ा रूट पर नए कोचों के साथ चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस स्वदेशी तकनीक से बनी पहली ट्रेन होगी. यह ट्रेन सुरक्षा, संरक्षा के साथ ही यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है. जल्द ही इसकी स्पीड और बढ़ेगी.

नए कोचों में मिलेगी ये खूबियां

वंदे भारत के नए कोचों में प्रदूषण मुक्त हवा के लिए यूवी लैंप युक्त उच्च दक्षता वाले कंप्रेशर लगे होंगे.कोचों में प्लेटफॉर्म साइड दो के बजाय चार कैमरे, बाहर की हर गतिविधि कैद होगी.कोचों में लाइटिंग सिस्टम फेल होने पर अंधेरा नहीं होगा, चार इमरजेंसी लाइटें लगीं है. कोच के भीतर इन्फॉरमेशन सिस्टम 24 के बजाय 32 इंच का होगा.हर कोच में चार आकस्मिक खिड़कियां होंगी, जो पहले दो ही थीं.नए रैकों में कवच यंत्र लगाया गया है जो कि एक पटरी में दोनो तरफ से आ रही ट्रेन को आपस मे टक्कर से बचाएगा.दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए सीटों के हैंडल पर ब्रेल लिपि में सीट संख्या लिखी हैं.

इस कारण बढ़ेगी स्पीड

दिल्ली से प्रयागराज वाया कानपुर ओएचई के नए खंभों पर लाइन का काम होने वाला है.इसके साथ ही न्यू भाऊपुर से न्यू सुजातपुर तक मालगाड़ियों का डीएफसी लाइन पर डायवर्जन होगा.चंदारी से रूमा के बीच तीसरी नई लाइन भी इसी अवधि में चालू हो जाएगी. दिल्ली से प्रयागराज के बीच ट्रैक को दिसंबर तक कवर करना है जिससे ट्रेन की स्पीड 180 किमी प्रति घंटे से दौड़ सके.

रिपोर्ट:आयुष तिवारी

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel