24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gyanvapi Masjid Dispute: सर्वे का काम 80 फीसदी हुआ पूरा, टीम का दावा- आये हैं बहुत उत्साहजनक नतीजे

सर्वे टीम के सदस्यों ने कहा कि वे संतुष्ट हैं. लगभग 80 प्रतिशत सर्वे का काम रवि‍वार को पूर्ण हुआ है. सोमवार को भी सर्वे अपने निश्चित समय सुबह 8 से 12 बजे तक होगा. उन्‍होंने कहा, 'जिला प्रशासन के सहयोग से हम पूरी तरह से संतुष्ट हैं. फैसला किसके पक्ष में होगा, यह तो 17 मई की रिपोर्ट में तय होगा.'

Gyanvapi Dispute: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी सर्वे का कार्य दूसरे दिन का सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक में सम्पन्न हुआ. सर्वे टीम के सदस्यों ने बाहर निकलते हुए मीडिया के सवालों से बचते हुए कहा कि वे सर्वे से संतुष्ट हैं. लगभग 80 प्रतिशत सर्वे का काम रवि‍वार को पूर्ण हुआ है. सोमवार को भी सर्वे अपने निश्चित समय सुबह 8 से 12 बजे तक होगा. उन्‍होंने कहा, ‘जिला प्रशासन के सहयोग से हम पूरी तरह से संतुष्ट हैं. फैसला किसके पक्ष में होगा, यह तो 17 मई की रिपोर्ट आने के बाद तय होगा.’

‘कल तक सर्वे पूरा हो जाएगा’

वकील सुधीर त्रि‍पाठी ने कहा कि सर्वे का कार्य सोमवार यानी कल तक पुरा हो जाएगा. रविवार को लगभग 80 प्रत‍िशत सर्वे हुआ है. पश्चिमी भाग का सर्वे हो चुका है. वरिष्ठ वकील हरिशंकर परसाई कह रहे हैं कि बहुत उत्साहजनक नतीजे आये हैं. कमीशन की कार्यवाही ठीक तरीके से चल रही है. अब नतीजे किसके पक्ष में आएंगे ये तो 17 मई को न्यायालय में रिपोर्ट पेश होने के बाद पता चलेगा. सीता साहू ने कहा कि कमीशन की कार्यवाही 8 बजे से लेकर 12 बजे तक चली. सभी जगहों का मुआयना हुआ. कल तक सर्वे पूरा हो जाएगा. कार्यवाही से संतुष्ट हैं.

Also Read: Varanasi: ज्ञानवापी मस्जिद में दूसरे दिन पूरा हुआ सर्वे, गुंबदों और दीवारों की हुई वीडियोग्राफी
‘जितनी चीजें ऑर्डर में थी सभी हो गईं’

वकील सुभाष नन्दन चतुर्वेदी ने कहा कि सर्वे दौरान क्या मिला है. अवशेष के रूप में इस पर कोई कमेंट नहीं किया जाएगा. यह सब गोपनीय बात है. प्रशासन हमारा पूरा सहयोग कर रही है. हम संतुष्ट हैं. अभी कल भी सर्वे का कार्य चलेगा. वकील विक्रम शुक्ला ने सर्वे की कार्यवाही पूरी होने के बाद बाहर निकलते हुए मीडियाकर्मियों से बताया कि हमने जो दावा किया था. वह इस सर्वे कराने के दौरान पुख्ता हो गया है, जितनी चीजें ऑर्डर में थी सभी हो गईं.

Also Read: Gyanvapi Masjid Dispute: वर‍िष्‍ठ पत्रकार का दावा- मस्‍जिद नहीं मंद‍िर है, पेश कीं 30 साल पुरानी Photos
वाराणसी प्रशासन ने दी जानकारी

इस संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि सर्वे के दौरान सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई थी. काशी विश्वनाथ मंदिर के श्रद्धालुओं को राज गणेश और गंगा नदी द्वार के माध्यम से प्रवेश देते हुए ज्ञानवापी के संयुक्त द्वार नंबर 4 को जनसामान्य के प्रवेश को चार घंटे बंद रखा गया. कमीशन की कार्यवाही शांतिपूर्वक माहौल में सुचारू रूप से चली. इस दौरान प्रतिवादी पक्षकार उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपरजिलाधिकारी प्रशासन, जिलाधिकारी वाराणसी की ओर से अपरजिलाधिकारी नगर, पुलिस आयुक्त वाराणसी की ओर से अपर उपायुक्त और काशी विश्वनाथ ट्रस्ट की ओर से मुख्य कार्यपालक अधिकारी कमीशन कार्यवाही के हिस्सा बने. रव‍िवार को भी सभी पक्षों द्वारा न्यायालय के आदेशों का शांतिपूर्ण तरीके से पालन किया गया. कोर्ट कमीशन के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा उनको पर्याप्त रोशनी के संसाधन, सूचना विभाग के वीडियो व फोटोग्राफर, प्राधिकरण के ड्राफ्ट्समैन, तहसील के राजस्वकर्मी, मज़दूर व अन्य निर्देशित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं. कमीशन की कार्यवाही सोमवार को भी जारी रहेगी.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel