23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varanasi News: पिनाक भवन से होगी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा, जानें इसकी खासियत

पिनाक भवन का उद्घाटन नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को किया गया. लगभग चार सौ कैमरे से लैस पूरे धाम की मॉनिटरिंग इस नए कंट्रोल रूम से की जाएगी. इसका आधिकारिक शुभारंभ विधि-विधान से पूजन- हवन के साथ किया गया. आला अधिकारियों ने पूजन- हवन में हिस्सा लिया. इसके बाद इस भवन का संचालन शुरू हो गया.

Varanasi News : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था अब पिनाक भवन से होगी. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भवन का नाम भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर रखा गया है. इस पिनाक भवन से अब मंदिर सहित पूरे धाम की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

नवरात्र के दूसरे दिन किया गया पिनाक भवन का उद्घाटन

पिनाक भवन का उद्घाटन नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को किया गया. लगभग चार सौ कैमरे से लैस पूरे धाम की मॉनिटरिंग इस नए कंट्रोल रूम से की जाएगी. इसका आधिकारिक शुभारंभ विधि-विधान से पूजन- हवन के साथ किया गया. आला अधिकारियों ने पूजन- हवन में हिस्सा लिया. इसके बाद इस भवन का संचालन शुरू हो गया.

Also Read: Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा का मसौदा तैयार, दो चरणों की जांच के बाद धाम में मिलेगा प्रवेश

पिनाक भवन में हैं कुल 36 कमरे

जी प्लस थ्री बने इस भवन में सभागार सहित कुल 36 कक्ष है. इनमें पुलिस, सीआरपीएफ, पीएसी, बम स्क्वायड, एलआईयू सहित सभी विंग बैठ सकेंगे. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की ख्याति के अनुरूप इसकी सुरक्षा व्यवस्था भी अब इस नवनिर्मित भवन से बेहतर हो सकेगी. मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पूरी तरह वातानुकूलित इस भवन में हर सुविधा उपलब्ध है. इसे बनाने में सुरक्षा एजेंसियों की आवश्यकता के अनुसार सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. भवन के उद्घाटन के दौरान एडीजी राम कुमार, आईजी के सत्यनारायण, एडीसीपी विक्रांत वीर, अपर जिलाधिकारी बच्चू सिंह एसीपी अवधेश पांडेय आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे .

Also Read: काशी विश्वनाथ मंदिर के आस-पास पूजन सामग्री की दुकानों पर टंगेगी रेट लिस्ट, श्रद्धालुओं से अवैध उगाही बंद

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel