24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vastu Tips for Money: धन संबंधी समस्या हो या भूमि विवाद, ये वास्तु यंत्र तुरंत करेंगे समाधान

स्वास्थ्य समस्याएं, आर्थिक कठिनाई, संबंधों में खटास, आदि. वास्तु दोषों को दूर करने के लिए कुछ विशेष प्रकार के यंत्र हैं। इन यंत्रों को स्थापित करने से वास्तु दोषों का प्रभाव कम होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर या व्यावसायिक प्रतिष्ठान में वास्तु दोष होने से वहां रहने वाले लोगों का जीवन किसी न किसी तरह से प्रभावित होता है। इससे तरह-तरह की परेशानियां आ सकती हैं, जैसे कि स्वास्थ्य समस्याएं, आर्थिक कठिनाई, संबंधों में खटास, आदि. वास्तु दोषों को दूर करने के लिए कुछ विशेष प्रकार के यंत्र हैं। इन यंत्रों को स्थापित करने से वास्तु दोषों का प्रभाव कम होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

दिक्दोषनाशक यंत्र सभी दिशाओं और दिक्पालों का पूजन करने वाला एक महत्वपूर्ण यंत्र है। यह यंत्र घर में टॉयलेट, रसोई या बाथरूम को गलत दिशा में बनने के कारण होने वाले वास्तु दोष को दूर करने में मदद करता है. वरुण यंत्र जल संबंधी समस्त दोषों को दूर करने वाला एक प्रभावी वास्तु यंत्र है। यह यंत्र जलस्थान, नलकूप, पानी की टंकी को अग्नि कोण या गलत दिशा में बनने के कारण होने वाले वास्तु दोष को दूर करने में मदद करता है.सर्वमंगल वास्तु यंत्र वास्तु संबंधी सभी प्रकार के दोषों को दूर करने के साथ-साथ सब प्रकार की मंगल कामना हेतु अचूक वरदायक है। यह यंत्र जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और समृद्धि लाता है.

मारुति यंत्र हनुमानजी का यंत्र है। यह यंत्र जमीन के विवाद को सुलझाने में मदद करता है। यदि किसी की जमीन नहीं बिक रही हो या उसमें विवाद खड़ा हो गया हो, तो मंगलवार के दिन दोपहर 12 बजे इस यंत्र को ले जाकर सम्बंधित भूमि में पूर्व या ईशान दिशा में सवा हाथ गड्ढा खोदकर गाड़ दें और ऊपर से दूध या गंगाजल की धारा चढ़ाएं। वास्तु के अनुसार भूमि का विवाद तीन महीने के अंदर सुलझ जाएगा। मारुति यंत्र वाहन सुरक्षा के लिए भी लाभकारी है. श्रीयंत्र को मां लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है। यह यंत्र ऐश्वर्य और धनलक्ष्मी की वृद्धि के लिए प्रयोग किया जाता है। यदि दुकान में मन नहीं लगता हो, व्यापार में बरकत न हो, या पैसा आता तो हो पर बचत नहीं हो पा रही हो, तो इसे घर या दुकान की उत्तर दिशा में लगाना बहुत लाभकारी है.

द्वारपालक यंत्र एक विशिष्ठ प्रकार का तोरण है, जो द्वार संबंधी दोषों का हरण करता है और घर को बाहरी विपदाओं से बचाता है. अभिचार निवारण यंत्र वास्तु के अनुसार किसी शत्रु द्वारा किए गए अभिचार कर्म को नाश करके वापस लौटा देता है. इन यंत्रों को स्थापित करने से पहले किसी योग्य वास्तु विशेषज्ञ से सलाह लेना आवश्यक है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel