26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : दुर्गापुर में रक्षाबंधन पर टीएमसी की ओर से कार्यक्रम आयोजित

रक्षा बंधन के मौके पर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस की ओर से नगर निगम के विभिन्न वार्डों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 14 नंबर के नतूनपल्ली के पार्टी कार्यालय में भी रक्षा बंधन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

दुर्गापुर : रक्षा बंधन के मौके पर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस की ओर से नगर निगम के विभिन्न वार्डों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 14 नंबर के नतूनपल्ली के पार्टी कार्यालय में भी रक्षा बंधन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की महिला वर्कर्स से राह चलते लोगों की कलाइयों पर राखी बंधवाकर मिठाइयां खिलाई.

इसके साथ ही, नगर निगम के वार्ड नंबर 10 के पूर्व पार्षद राजीव घोष के नेतृत्व में आशीष मार्केट के गोलचक्कर के पास रक्षाबंधन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पर भी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने राह से गुजरने वाले लोगों की कलाइयों पर राखियां बांधीं. इसके अलावा, वार्ड नंबर दो में भी तृणमूल कांग्रेस की ओर से सिटी सेंटर में रक्षाबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन कर बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की कलाइयों पर राखियां बांधी गईं.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel