सितंबर महीने में देश की राजधानी दिल्ली में G 20 शिखर सम्मेलन की बैठक होने वाली है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत सदस्य देशों के कई बड़े नेता भारत आ रहे हैं. इस बीच खबर है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बैठक में हिस्सा लेने भारत नहीं आ रहे हैं. हालांकि पहले चर्चा थी कि पुतिन बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आ सकते हैं. आधिकारिक तास समाचार एजेंसी ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन की ऐसी कोई योजना नहीं है. जोहानिसबर्ग में हाल ही में समाप्त हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पुतिन व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हुए. उनका प्रतिनिधित्व रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने किया था. राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना के बाद हुए पहले प्रत्यक्ष ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग न लेने का फैसला किया क्योंकि अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने मार्च में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. दक्षिण अफ्रीका आईसीसी से जुड़ा हस्ताक्षरकर्ता है और आशंका थी कि वह पुतिन के आने पर उनकी गिरफ्तारी कराने में मदद करता है.
लेटेस्ट वीडियो
Video: G-20 समिट के लिए भारत नहीं आएंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, सता रहा है गिरफ्तारी का डर!
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी 20 की बैठक में हिस्सा लेने भारत नहीं आ रहे हैं. हालांकि पहले चर्चा थी कि पुतिन बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली आ सकते हैं.
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
- Tags
- G20 Summit
- Russia
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए