28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sherni बनकर आने वाली हैं Vidya Balan, OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज को तैयार एक्ट्रेस की ये फिल्म

Sherni Movie Release Update: विद्या अपनी आने वाली फिल्म की रिलीज की तैयारी में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की आगामी फिल्म शेरनी से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. बीते साल विद्या की फिल्म शंकुतला देवी को कोविड की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था और एक बार फिर फिर उनकी फिल्म शेरनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है.

एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan Upcoming Film) अपने फिल्मों के ऑफबीट कंटेंट को लेकर जानी जाती हैं. चाहे वो दी डर्टी पिक्चर हो या फिर कहानी या फिर तुम्हारी सुलु या फिर पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज फिल्म शकुंतला देवी, अपने हर किरदार में विद्या ने फैंस को बेहतर एक्टिंग दिखाने की कोशिश की हैं, जिसमें वो कामयाब भी हुईं हैं. अब विद्या अपनी आने वाली फिल्म की रिलीज की तैयारी में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की आगामी फिल्म शेरनी से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. बीते साल विद्या की फिल्म शंकुतला देवी को कोविड की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था और एक बार फिर फिर उनकी फिल्म शेरनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है.

अमेजन प्राइम वीडियो ने जारी किया बयान

अमेजन प्राइम वीडियो ने बयान जारी कर दी. जिसमें बताया गया कि डाइरेक्ट-टू-स्ट्रीम हिंदी अमेजन ओरिजिनल पर एक्ट्रेस की फिल्म को अगले महीने ग्लोबल स्तर पर रिलीज किया जाएगा. फिल्ममेकर अमित मासुरकर द्वारा निर्देशित एवं एबंडेंटिया इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस ड्रामा मूवी में विद्या बालन के साथ शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा , विजय राज, इला अरुण, ब्रजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.

फिल्म को लेकर बेहद उत्सुक हैं निर्माता

फिल्म शेरनी के निर्माताओं से एक भूषण कुमार कहते हैं, “मुझे अब तक जितनी भी फिल्में बनाने का मौका मिला है, उनमें से ‘शेरनी’ सबसे अपरंपरागत तथा दिलचस्प फिल्म है. मैं इस बात को लेकर रोमांचित हूं कि इस फिल्म का प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है. ओटीटी पर रिलीज होने से ये पूरी दुनिया के हिंदी सिनेप्रेमियों तक सीधे पहुंच सकेगी.”

दर्शक को काफी पसंद आई थी शकुंतला देवी

विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ प्राइम वीडियो पर पिछले साल दुनिया भर में देखी गई हिंदी फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही है. ‘शकुंतला देवी’ लोगों ने पहले अकेले देखी और फिर पूरे परिवार के साथ कई कई बार देखी है.

महिला प्रधान फिल्मों के लिए जानी जाती हैं विद्या बालन

विद्या बालन ज्यादातर महिला प्रधान फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. परिनीता फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली विद्या ने भूल भुलैया, पा, नो वन किल जेसिका, दी डर्टी पिक्चर, कहानी, हमारी अधूरी कहानी, कहानी 2, तुम्हारी सुलु जैसी फिल्मों में अभिनय किया. फिल्म दी डर्टी पिक्चर, कहानी और तुम्हारी सुलु में अभिनय के लिए विद्या के बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel