23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तमन्ना भाटिया संग अपने रिश्ते पर विजय वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनके प्यार में पूरी तरह पागल…

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अब जल्द ही वह वेब सीरीज 'कालकूट' में नजर आएंगे. जिसमें वह पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने तमन्ना भाटिया के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया.

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा के लिए साल 2023 अब तक शानदार रहा है, उनकी दो फिल्में दहाड़, लस्ट स्टोरीज 2 और कालकूट रिलीज हो चुकी हैं. वह अभिनेता जो ज्यादातर विलेन किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं, कालकोट में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगें. उनकी और तमन्ना भाटिया की रिलेशनशिप की खबरें इन-दिनों सुर्खियों में है. स्टार्स ने सीक्रेंट डेटिंग करने के बाद अब अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बात की है. विजय ने तमन्ना भाटिया के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वह न केवल खुश हैं बल्कि ‘उनके प्यार में पागल हैं.’ बता दें कि दोनों को पहली बार लस्ट स्टोरीज़ 2 में स्क्रीन पर एक साथ देखा गया था. उन्होंने नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी में सुजॉय घोष की लघु फिल्म ‘सेक्स विद द एक्स’ में अभिनय किया था.

अपनी एक्टिंग को लेकर विजय वर्मा ने खुलकर की बात

विजय वर्मा ने कहा कि एक कलाकार के रूप में वह केवल ध्यान आकर्षित करने में यकीन नहीं रखते, बल्कि उन्हें अपने किरदारों में डूब जाना पसंद है और ‘डार्लिंग्स’ में एक अत्याचारी पति या फिर ‘दहाड़’ में शांत सौम्य शिक्षक की छवि के पीछे छिपे एक सीरियल किलर की उनकी भूमिका इस बात का प्रमाण है. विजय ने प्राइम वीडियो पर आयी ‘दहाड़’ में सीरियल किलर की भूमिका के बारे में कहा, ‘‘मैं ध्यान आकर्षित करने की कोशिश में यकीन नहीं रखता. मुझे लगता है कि यह किसी कलाकार का काम नहीं है. मैंने देखा कि मुझे एक आम इंसान के तौर पर उसकी भूमिका निभानी है. अगर मैं सामान्य से हटकर कुछ करता तो फिर मेरे आसपास के किरदार बेवकूफ दिखायी देते, जैसे कि वे कैसे नहीं देख पाए कि यह आदमी ठीक नहीं है?’’

फिल्म के हामी भरने के लिए ये है सबसे महत्वपूर्ण बातें

अभिनेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, उनके लिए किसी भी फिल्म या सीरीज में काम करने का सबसे बड़ा पैमाना उसकी कहानी और स्क्रिप्ट होती है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने आप को दोहरा नहीं सकता. मैं खुश हूं कि मेरे पास एक माध्यम है, एक दर्शक वर्ग है, जब तक लोग मुझे देखना चाहेंगे, मैं अच्छा काम करते रहना चाहता हूं.’’ पुणे के भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) से स्नातक करने वाले विजय वर्मा ने अभिनय की तुलना खेलों से करते हुए कहा कि क्रिकेट या फुटबॉल में जब किसी महान खिलाड़ी को देखते हो, तो ऐसा लगता है कि वे जो कर रहे हैं, उसमें उन्हें आनंद आ रहा है. उन्होंने कहा कि इसी तरह वह अभिनय से आनंद उठाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं.

कालकूट को लेकर क्या बोले विजय वर्मा

तेजाब हमले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी की कहानी वाली अपनी अगली वेब सीरीज ‘‘कालकूट’’ में एक सकारात्मक किरदार निभा रहे हैं. यह 27 जुलाई को जियोसिनेमा पर प्रसारित होगी. हैदराबाद के मारवाड़ी परिवार में पले-बढ़े विजय वर्मा ने कहा कि उन्होंने कई चीजें करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कहीं न कहीं लगता था कि वह अभिनय के लिए ही बने हुए हैं. वह बचपन में फिल्मों से ज्यादा कॉमिक किताबें पड़ना ज्यादा पसंद करते थे. उन्होंने पुणे में एफटीआईआई में चयन होने के बाद ही फिल्में देखना शुरू किया. उससे पहले वह एक कॉल सेंटर में काम करते थे. उन्होंने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया था. ‘कालकूट’ के अलावा वर्मा ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन, होमी अदजानिया की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ और सुजॉय घोष के निर्देशन वाली ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ फिल्म में दिखायी देंगे. फैंस इन सीरीज को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Dipika Kakar: बेटे रुहान की वजह से पूरी रात दीपिका कक्कड़ की हो रही लेफ्ट-राइट, बोली- तालमेल बिठाने की कोशिश..

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel