22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास दुबे के बिकरु गांव में अब होगी प्रगति, गांव वाले पहली बार चुनेंगे अपने मन का विधायक

कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के मरने के बाद अब पहली बार उस गांव के लोग अपनी मर्जी से अपने मन का विधायक चुन सकेंगे. गांव वाले इस बार निर्भय होकर वोट करेंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. सभी पार्टी आम जनता से विकास के कई वादें कर रही है. ऐसे में अबकी बार पहला मौका होगा, जब कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के मरने के बाद बिकरु गांव के लोग अपनी मर्जी से वोट करेंगे.

दरअसल बिकरु गांव के लोग तीन दशक से विकास दुबे की गाड़ी का झंडा देखकर वोट करते थे, लेकिन अबकी बार ऐसा होगा, जब बिकरु गांव के लोग अपने मन से अपने विधायक को चुनेंगे. आपको बता दें कि तीन दशक से यहां पर कुख्यात बदमाश विकास दुबे (Vikas Dubey) का आतंक था. लोगों के बीच विकास पंडित जी के नाम से मशहूर थे. बीते 2 जुलाई 2020 को कानपुर में हुए बिकरु कांड के एक सप्ताह के बाद पुलिस ने विकास को मुठभेड़ में मार गिराया था.

Undefined
विकास दुबे के बिकरु गांव में अब होगी प्रगति, गांव वाले पहली बार चुनेंगे अपने मन का विधायक 4

गौरतलब है कि 2 जुलाई 2020 को बिकरु गांव में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की ओर से विकास का खात्मा कर दिया था. बिकरु गांव के लोग इस घटना से काफी खुश है और वह इसलिए और भी खुश है कि वह पहली बार निर्भय होकर मतदान करेंगे. बिकरु ही नहीं यहां से सटे डिब्बा निवादा, कंजती, मनोह, दिलीप नगर सुक्खा निवादा समेत 2 दर्जन गांवों में विकास दुबे का आतंक था. वहीं अभी गांव के लोग विकास के फरमान पर मतदान करते आये है. पहली बार बिना किसी खौफ के वह मतदान करेंगे.

Undefined
विकास दुबे के बिकरु गांव में अब होगी प्रगति, गांव वाले पहली बार चुनेंगे अपने मन का विधायक 5

वहीं गांव के लोगों ने बताया कि पंडित जी की गाड़ी में जो झंडा लगा होता था, दहशत में हम लोग उसी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देते थे, लेकिन अबकी बार गांव सभी दलों के लोग निडर होकर प्रचार-प्रसार के लिए आ रहे है. हम देख सकेंगे कि इस बार कौन-कौन प्रत्याशी विकास की ओर ध्यान देगा.

Also Read: UP Chunav 2022: AIMIM ने तीसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर सबको चौंकाया, यूपी जीतने के लिए ओवैसी का अलग प्लान

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel